SRK and Kajol Movies: बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) को 90 के दशक में काफी पसंद किया जाता था. उनकी फिल्मों को ना सिर्फ उनकी जोड़ी के लिए पसंद किया जाता था बल्कि उनकी फिल्में Box Office Blockbuster हुआ करती थीं. शाहरुख और काजोल भले ही आज उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जब उनकी फिल्मों को शायद ही पसंद किया जाए लेकिन 90 के दशक में उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. तो चलिए आपको शाहरुख और काजोल की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Release Date 2023: गदर-2 कब रिलीज होगी? जानें बजट, स्टार समेत पूरी जानकारी
शाहरुख खान और काजोल की फिल्में (SRK and Kajol Movies)
बाजीगर (Baazigar)

साल 1993 में आई अब्बास मुस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म बाजीगर सुपरहिट थी. भले ही फिल्म में शाहरुख खान का निगेटिव रोल था लेकिन उस किरदार को काफी पसंद भी किया गया. ये शाहरुख और काजोल की पहली फिल्म थी जो सुपरहिट हुई. फिल्म के गाने आज भी हिट हैं और काजोल की जोड़ी शाहरुख के साथ ही बनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 197 करोड़ का कलेक्शन किया था.
करण-अर्जुन (Karan Arjun)

साल 1995 में आई राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन सुपरहिट थी. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. इनके अलावा सलमान खान और ममता कुलकर्णी भी फिल्म के दूसरे लीड कपल थे. फिल्म की कहानी काफी पसंद की गई थी और गाने आज भी फेमस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 4 से 6 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

भारतीय सिनेमा की ऐतिसाहिक फिल्मों में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे यानी DDLJ का भी नाम दर्ज है. फिल्म में शाहरुख ने राज और काजोल ने सिमरन का रोल निभाया था. राज और सिमरन का रोल आज भी कपल्स के दिलों में बसता है. फिल्म की कहानी, गाने और सभी के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की लोकप्रियता ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में फैली और लोगों ने इसे खूब पसंद किया. फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

साल 1998 में आई करण जौहर की डेब्यू डायरेक्टर फिल्म कुछ कुछ होता में शाहरुख और काजोल के अलावा रानी मुखर्जी भी थीं. फिल्म में शाहरुख ने राहुल और काजोल ने अंजली का रोल निभाया था जिसे आज भी पसंद किया जाता है. फिल्म की कहानी, गाने और डायलॉग्स आज भी लोग पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 10 से 20 करोड़ रुपये बताया गया लेकिन फिल्म ने 80 से 90 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था.
कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक लंबी स्टारकास्ट के साथ आई थी. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी दिखाई गई थी. करण जौहर ने एक फैमिली ड्रामा फिल्म बनाई थी लेकिन शाहरुख-काजोल के रोमांस की कहानी भी अच्छे से दिखाई गई. दोनों की राहुल-अंजली की जोड़ी फिल्म फिल्माई गई और लोगों को पसंद भी आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 40 से 45 करोड़ रुपये का था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
माई नेम इज खान (My Name is Khan)

साल 2010 में शाहरुख और काजोल ने एक लंबे गैप के बाद फिल्म माई नेम इज खान में दिखी. फिल्म में शाहरुख ने एक कम दिमाग के आदमी का रोल निभाया था लेकिन फिर भी शाहरुख और काजोल का रोमांस दिखाया गया. फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था और फिल्म सफल भी रही. 5 से 10 करोड़ रुपये बताया गया लेकिन फिल्म ने 50 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
दिलवाले (Dilwale)

साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म दिलवाले में रोहित ने एक बार फिर काजोल और शाहरुख खान की रोमांटिक जोड़ी को दिखाया गया. फिल्म के गाने हिट हुए और ये सफल भी रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 130 करोड़ के आस-पास बताया गया जबकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ के आस-पास रहा.