Gadar 2 Release Date 2023: बॉलीवुड फिल्म गदर साल 2001 में आई जो बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर धमाल मचा गई. साथ ही लोगों के दिलों पर भी छा गई और लोगों ने इस फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया. पाकिस्तान के खिलाफ जो नारे लगे जिसे सुनने के बाद सिनेमाघरों में खूब नारे लगाए. सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़े थे और अब इसका दूसरा पार्ट अगस्त में रिलीज होगा. तो चलिए आपको फिल्म से जुड़ी सभी बातें बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office पर इन 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने की करोड़ों की कमाई, पाकिस्तान में पीट डाले 160 करोड़
गदर-2 कब रिलीज होगी? (Gadar 2 Release Date 2023)
फिल्म गदर: द कथा कंटीन्यूज (Gadar 2) 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) ही कर रहे हैं. फिल्म में ‘गरद: एक प्रेम कथा’ की आगे की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म गदर में सनी देओल, अमीषा पटेल मुख्य रोल में होंगे उनके अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा और मिर सारवर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी उसके आगे दिखाई जाएगी और इसमें जो सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे बने थे वो बड़े हो गए जाएंगे. इसमें उनकी लव स्टोरी उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर (Simrat Kaur) के रूप में दिखाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर Gadar ने कमाए 5000 करोड़, बाहुबली का रिकॉर्ड तो कुछ भी नहीं!
कितना है फिल्म गदर 2 का बजट (Gadar 2 Budget)
फिल्म गदर 2 बड़ी फिल्म बन रही है जिसे अलग लेवल के एक्शन से भरपूर रखा जाएगा. फिल्म गदर 2 का बजट 50 करोड़ रुपये के आस-पास बताया जा रहा है. फिल्म जी स्टूडियोज ने डिस्ट्रिब्यूट किया है और इसे हिंदी भाषा में ही रिलीज किया जाएगा. फिल्म में मिथुन ने म्यूजिक दिया है. अगर फिल्म गदर (2001) की बात करें तो वो 18 करोड़ के आस-पास बनाई गई थी जबकि इसका Box Office Collection 130 करोड़ से ज्यादा था.
यह भी पढ़ें: Box Office के बाद शाहरुख खान की ‘पठान’ 11 मुल्कों में मचाएगी धमाल, टूटेगा आमिर खान का रिकॉर्ड