Sukhee Box Office Collection Day 2: इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में चल रही हैं. इसमें शाहरुख खान की फिल्म जवान, सनी देओल की फिल्म गदर 2, आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2, हॉलीवुड फिल्म द नन 2 और साउथ फिल्म मार्क एंटनी है. इनके अलावा 22 सितंबर को विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली और शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी रिलीज हुई और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिसड्डी साबित होती नजर आई. फिल्म सुखी का भी ऐसा ही हाल है और शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी ने पहले और दूसरे दिन खास कमाई नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 30: ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई लगभग खत्म, थिएटर्स से हट रही फिल्म?

फिल्म सुखी ने दो दिनों में कितनी कमाई की? (Sukhee Box Office Collection Day 2)

महिलाओं का जीवन बहुत ही परेशानियों से भरा होता है. पति, बच्चे और घर के बाकी लोगों की पूरी जिम्मेदारी होने के साथ महिलाओं को बढ़ती उम्र के साथ कई शारीरिक परेशानियां भी होती हैं. इसके अलावा शादी के बाद महिलाओं को अपने सपनों से समझौता करना पड़ता है. ये सबकुछ आपको फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी ने दिखाया है और इस फिल्म से भारतीय महिलाएं कनेक्ट हो सकती हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म सुखी ने पहले दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिनों में 70 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. शिल्पा की ये फिल्म आगे कैसा व्यापार करती है ये समय बताएगा, फिलहाल फिल्म जवान, ड्रीम गर्ल और गदर 2 पहले से थिएटर्स में चल रही है. इतनी सारी फिल्मों के बीच क्या फिल्म सुखी अपनी जगह बनाएगी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 44: ‘गदर 2’ ने अभी तक कितनी कमाई की? यहां जानें ताजा आंकड़े

22 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म सुखी का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सुखी का बजट 17 से 20 करोड़ के आस-पास है. अगर फिल्म अपना बजट निकाल लेती है तो ये हिट हो जाएगी. शिल्पा शेट्टी ने सुखी नाम की महिला का किरदार निभाया है जो एक हाउसवाइफ होती है. इनके अलावा फिल्म में चैतन्य चौधरी, कुशा कपिला, अमित साध, दिनाज इरानी और निताशी गोएल भी नजर आए हैं. इस फिल्म में 38 साल की महिला का किरदार शिल्पा शेट्टी ने निभाया है जिनका नाम सुखी कालरा होता है. जो एक हाउसवाइफ होती है लेकिन एक्सरसाइज करने की शौकीन होती है लेकिन उसके पति को ये सब पसंद नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Sukhee IMDb Rating: कैसी है शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी? जानें इसे कितनी रेटिंग मिली