Shahnawaz Pradhan Movies and TV Shows: इंसान के जीवन का कोई भरोसा नहीं है और ये बिल्कुल सच बात है. हम कुछ भी सोचते हैं लेकिन होता वही है जो ईश्वर चाहते हैं. कुछ ऐसा ही एक्टर शाहनवाज प्रधान के साथ हुआ जब उनका निधन अचानक हो गया. इसपर लोगों को हैरानी है लेकिन सच ये है कि अब एक्टर शाहनवाज प्रधान हमारे बीच नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज एक दिन पहले किसी प्रोग्राम में गए जहां उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई. अस्पताल में भर्ती होने के दौरान 17 फरवरी की देर रात उनके निधन की खबर आई. शाहनवाज प्रधान के निधन के बाद फैंस और को-एक्टर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चलिए आपको उनके टीवी सीरियल, वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे शाहनवाज प्रधान? उनकी उम्र, परिवार, टीवी सीरियल और फिल्मों के बारे में जानें

शाहनवाज प्रधान की फिल्में और शोज की लिस्ट (Shahnawaz Pradhan Movies and TV Shows)

6 दिसंबर, 1963 को उड़ीसा में एक मिडिल क्लास फैमिली में शाहनवाज प्रधान का जन्म हुआ था. पहली बार शाहनवाज ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी थी. अपने कॉमिक अंदाज से वो सभी का दिल जीत लेते थे. धीरे-धीरे उनकी रुचि अभिनय की तरफ बढ़ी. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर करना शुरू किया और नाटक में पार्टिसिपेट होने लगे. थिएटर के दौरान शाहनवाज ने ‘चरणदास चोर’, ‘लाला शोहरत राय’, ‘हिरमा की अमर कहानी’ और ‘मिट्टी की गाड़ी’ जैसे नाटक किए थे. जैसे शोज किए. इसी तरह धीरे-धीरे वो मुंबई आ गए और यहां उन्हें साल 1993 में सुपरहिट शो अलिफ लैला (Alif Laila) मिला इसके बाद उन्हें कोई ना कोई काम मिलता रहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan)

शाहनवाज प्रधान ने हरी मिर्च लाल मिर्च, कहे दिया परदेस, ब्योमकश बक्शी, श्री कृष्णा, सावधान इंडिया, हनुमान, होस्टेज, 24, मिर्जापुर, मिर्जापुर-2, हंकार, एक अलबेला जैसे टीवी शोज और वेब सीरीज में काम किया है. अगर शाहनवाज प्रधान की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हम चार, बैंगिस्तान, प्यार कोई खेल नहीं, रईस, खुदा हाफिज, खुदा हाफिज चैप्टर-2 और मंटो जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे नासिर और जुनैद, जिन्हें पशु तस्करी के आरोप में हरियाणा में जिंदा जलाया गया