Who was Shahnawaz Pradhan: सिनेमाजगत से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है. उन्होंने 56 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार, शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें सीने में दर्द की समस्या हुई. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन देर रात उनका निधन हो गया. सोशल मीडिया पर फैन्स और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताएंगे शाहनवाज प्रधान के बारे में डिटेल में.

यह भी पढ़ें: Who was Jaya Sawant: कौन थीं राखी सावंत की मां जया सावंत? ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए हुआ निधन

कौन थे Shahnawaz Pradhan

शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर 1963 को उड़ीसा के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनकी एक बेटी है. जब उनकी उम्र 7 वर्ष थी. तब उनकी फैमिली रायपुर आ गई. प्रथम बार सातवीं कक्षा में शाहनवाज ने मंच पर प्रस्तुति दी थी और तभी से उनकी अभिनय में रुचि विकसित हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan)

शाहनवाज प्रधान ने रविशंकर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान वे कुछ स्थानीय थिएटर समूहों में शामिल हो गए थे और नाटक करने की शुरूआत की थी. उन्होंने थिएटर के दिनों में ‘चरणदास चोर’, ‘लाला शोहरत राय’, ‘हिरमा की अमर कहानी’ और ‘मिट्टी की गाड़ी’ जैसे नाटक किए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan)

यह भी पढ़ें: कौन थे नासिर और जुनैद, जिन्हें पशु तस्करी के आरोप में हरियाणा में जिंदा जलाया गया

जहां शाहनवाज पढ़ते थे. उन्होंने कुछ स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया और नाटक की तैयारी करने के लिए कहा. जब प्ले खत्म हुआ तो हबीब ने शाहनवाज को उनका थिएटर ग्रुप ज्वॉइन करने के लिए कहा. फिर इसके बाद शाहनवाज 5 वर्ष तक उस ग्रुप का हिस्सा रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan)

यह भी पढ़ें:Sant Ravidas Jayanti 2023: कौन थे संत रविदास? जानें उनकी शिक्षा और दोहे अर्थ सहित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहनवाज ‘ब्योमकेश बख्शी’ (टीवी सीरीज), ‘तोता वेड्स मैना’ कई टीवी सीरीज में दिखाई दिए थे. हाल ही में शाहनवाज प्रधान की फिल्म मिड डे मील रिलीज हुई थी. शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आएंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है. शाहनवाज ने अगस्त 2015 में बॉलीवुड फिल्म ‘फैंटम’ में ‘हाफ़िज़ सईद’ की भूमिका निभाई थी.

शाहनवाज प्रधान की फिल्में

शाहनवाज प्रधान ने ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘फैंटम’, ‘द फैमिली मैन’, खुदा हाफिज’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में काम किया था.