Shahid Kapoor 5 Superhit Movies: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शाहिद कपूर का नाम भी आता है. एक्शन, रोमांस, ड्रामा या कोई भी जोनर हो शाहिद कपूर हर किरदार में फिट बैठते हैं. शाहिद अपने फिल्मी करियर में काफी सफल हैं लेकिन यहां तक आने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. शाहिद का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी रहा लेकिन फिर भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. बाल कलाकर के तौर पर विज्ञापन किया, बैक ग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया और बाद में फिल्म मिली. वैसे तो शाहिद ने कई फिल्मों में काम किया है और उनमें से कुछ हिट भी रहीं लेकिन इन 5 फिल्मों में शाहिद का अभिनय कमाल रहा.

शाहिद कपूर की 5 जबरदस्त फिल्में (Shahid Kapoor 5 Superhit Movies)

1. इश्क-विश्क (Ishq Vishq)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AMRITA RAO 🇮🇳 (@amrita_rao_insta)


साल 2003 में शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क विश्क से डेब्यू किया था. फिल्म में उनका किरदार लवर बॉय का था जो हर लड़की में अपना प्यार ढूंढता है लेकिन जो असल में उससे प्यार करती है उसे पहचान नहीं पाता है. फिल्म में कई ट्विस्ट दिखाए जाते हैं और बाद में उसे सच्चा प्यार उसी लड़की में मिलता है. फिल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर के काम को खूब पसंद किया गया था और ये फिल्म हिट हुई थी.

2. जब वी मेट (Jab We Met)

साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर थे. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में लड़की किसी और को प्यार करती है और अपनी मस्ती में रहती है. तब लड़का सीरियस रहता है और जब उसे उस लड़की से प्यार होता है और वो उस जैसा मस्त हो जाता है तब लड़की ब्रेकअप के कारण दुखी रहती है. बाद में दोनों मिल जाते हैं और फिल्म की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है.

3. हैदर (Haider)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

साल 2014 में आई फिल्म हैदर में शाहिद कश्मीरी लड़के का किरदार निभाता है जो अपनी मां को इंसाफ दिलाने के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल देता है. उनका किरदार इस फिल्म में हर किसी को पसंद आया.

4. विवाह (Vivah)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AMRITA RAO 🇮🇳 (@amrita_rao_insta)

साल 2006 में शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह आई. ये फिल्म पारिवारिक थी जहां एक अनजान लड़का अनजान लड़की से शादी करता है. उस दौरान उसे क्या क्या फेस करना पड़ता है ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म सुपरहिट हुई थी और शाहिद की फैन फॉलोविंग इस फिल्म के बाद से काफी बढ़ गई थी.

5. कबीर सिंह (Kabir Singh)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह में एक लड़का किसी लड़की के प्यार में किस हद तक जा सकता है ये सबकुछ इसमें दिखाया गया है. शाहिद कपूर के करियर की ये बेस्ट फिल्म थी और इसमें लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहिद कपूर ने इसके अलावा पद्मावत, आर राजकुमार, चुप चुपके, उड़ता पंजबा, दिवाने हुए पागल, बादशाह कंपनी, फटा पोस्टर निकला हीरो, मौसम जैसी सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. शाहिद कपूर पंकज कपूर और नीलिमा आजमी के बेटे हैं.

यह भी पढ़ें: Rani Mukherjee Movies: इन फिल्मों में रानी मुखर्जी की एक्टिंग रही दमदार, किरदार में डाल दी थी जान