Atlee Kumar Best Movies: इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जवान छप्पड़ फाड़कर कमाई कर रही है. हर किसी की जुबान पर फिल्म जवान का नाम है और ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म जवान में शाहरुख खान का अलग ही रूप देखने को मिला है और लोग इसके दीवाने हो रहे हैं. फिल्म जवान का निर्देशन एटली कुमार ने किया है जो साउथ के पॉपुलर निर्देशक हैं. बहुत कम उम्र में एटली कुमार ने फिल्मों को बनाने में जो पकड़ जमाई है वो बड़े से बड़े धुरंधर में भी नहीं होती है. शाहरुख खान जैसे रोमांटिक एक्टर से धमाकेदार एक्शन सीन करवाने वाले एटली कुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं जो साउथ में खूब चली हैं.

यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर होगी रिलीज? यहां देखें पूरी लिस्ट

Atlee की इन 5 सबसे बेहतरीन फिल्में (Atlee Kumar Best Movies)

36 वर्षीय एटली कुमार का असली नाम (Atlee Real Name) अरुण कुमार है तमिलनाडु से बिलॉन्ग करते हैं. तमिल फिल्मों से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरु करने वाले एटली निर्देशक होने के साथ स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म जवान तो सुपरहिट हो चुकी है लेकिन इसके पहले एटली ने कुछ और सुपरहिट फिल्में साउथ एक्टर्स के साथ दी हैं. यहां आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनकी कहानी एटली ने ही लिखी है और उन्हें निर्देशित भी किया है.

राजा रानी (Raja Rani)

साल 2013 में आई फिल्म राजा रानी एटली कुमार की निर्देशन में डेब्यू फिल्म थी. इसमें नयनतारा और आर्या लीड रोल में थे और ये एक रोमांटिक फिल्म थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये हिट रही. तमिल भाषा में बनी इस फिल्म का बजट 25 करोड़ के आस-पास था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन की थी.

थेरी (Theri)

साल 2016 में आई फिल्म थेरी तमिल भाषा में बनी थी जिसे बाद में दूसरी कई भाषाओं में डेब्यू किया गया. एटली की इस फिल्म में विजय थलापति, सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्शन अहम किरदारों में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

मेर्सल (Mersal)

साल 2017 में आई एटली की फिल्म मेर्सल उनकी एक शानदार फिल्म थी. इस फिल्म के बाद निर्देशक को खूब तारीफ मिली थी. फिल्म में काजल अग्रवाल, विजय थलापति और सामंथा अहम किरदारों में थे. फिल्म ओरिजनल तमिल में बनी थी लेकिन इसे दूसरी कई भाषाओं में डब किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 120 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था.

बिगिल (Bigil)

साल 2019 में आई एटली कुमार की फिल्म बिगिल में एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो अपने पिता का मर्डर होने के बाद अपने सपनों से पीछे हटने की कोशिश करता है. लेकिन फिल्म में एक से बढ़कर ट्विस्ट आते हैं कि वो अपना सपना पूरा कर ही लेता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था. फिल्म में विजय थलापति और नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: फिल्म पुष्पा 2 कब रिलीज होगी? जान लें तारीख के साथ किस फिल्म से होगा मुकाबला