OTT Release This Week: एक दौर था जब लोग मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में जाते थे लेकिन धीरे-धीरे इंटरनेट का जमाना आया. लोग मोबाइल पर अपनी पसंदीदा चीजों को देखने लगे और अब स्मार्ट टीवी पर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्ले किया जाता है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज घर पर आराम से देखने को मिलते हैं. अगर आपने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सबस्क्रिब्शन लिया हुआ है तो बिना देरी किये अपने फेवरेट शोज आप किसी भी समय और किसी भी जगह देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के दौर में काफी फेमस हो चुका है और अगर इस हफ्ते आप घर बैठे मनोरंजन उठाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए ओटटी रिलीज की पूरी लिस्ट लाए हैं.

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: फिल्म पुष्पा 2 कब रिलीज होगी? जान लें तारीख के साथ किस फिल्म से होगा मुकाबला

इस हफ्ते आने वाली फिल्में और वेब सीरीज (OTT Release This Week)

सितंबर 2023 का ये हफ्ता आपके लिए मनोरंजन से भरा होगा. सिनेमा से प्रेम करने वालों के लिए ओटीटी पर इस हफ्ते सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस और एक्शन से भरा होगा. कोरियन ड्रामा के अलावा साउथ की फिल्मों का तड़का भी देखने को मिलेगा. इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आने वाली हैं चलिए आपको इसकी पूरी लिस्ट बता देते हैं जिससे आप इनका आनंद घर बैठे ले सकें.

The Kidnapping Day

13 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर कोरियन ड्रामा किडनैपिंग डे रिलीज होगी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे आपको देखना चाहिए इसे फिलहाल कोरियन भाषा में रिलीज किया जाएगा जो इंग्लिश सबटाइटल के साथ होगा.

काला (Kaala)

बिजॉय नांबियार की नई वेब सीरीज काफी धमाकेदार बताई जा रही है. इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. अब आप इस पूरी वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 सितंबर से देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में सस्पेंस भरपूर है जिसे देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा.

भोला शंकर (Bhola Shankar)

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला बॉकस ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो दो दिन का और इंतजार करना होगा. 15 सितंबर से ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने लगेगी.

बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)

14 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर बंबई मेरी जान वेब सीरीज स्ट्रीम करने लगेगी. यह एक एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज है जिसमें केक मेनन, कृतिका कार्मा और अश्विन तिवारी मुख्य रूप में नजर आएंगे.

मिसएजुकेशन (Mis Education)

15 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर मिस एजुकेशन स्ट्रीम करने लगेगी. इस वेब सीरीज की कहानी अंग्रेजी वेब सीरीज है जो इन्फ्लूएंसर के ईर्द-गिर्द घूमने वाली है. ये एक सीख देने के साथ आपको खूब हंसाने वाली भी है.

हैन रिवर पुलिस (Han River Police)

साउथ कोरियन एक्टर Sang-woo Kwon की वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 सितंबर से स्ट्रीम करेगी. यह एक कोरियन ड्रामा है जो वहां की पुलिस पर आधारित है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसकी आपको जानकारी मिलेगी.

रामा बानम (Rama Banam)

बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के बाद साउथ इंडियन फिल्म राम बानम अब ओटीटी पर आएगी. रामा बानम एक तेलुगू फिल्म है जो 14 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा.

वाइल्डरनेस (Wilderness)

15 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर वाइल्डरनेस रिलीज होगी. यह एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ब्रिटिश ड्रामा है जिसमें आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Jawan की 5 स्पॉइलर जो मजा खराब नहीं बढ़ा देती है एक्साइटमेंट!