Jawan Box Office Collection Day 51: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उस फिल्म का नाम Dunki है जो 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. अगर वो फिल्म भी 1000 करोड़ का कलेक्शन करती है तो शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के एकमात्र ऐसे एक्टर हो जाएंगे जिन्होंने एक ही महीने में तीन हजार करोड़ की कमाई की है. इसी साल फिल्म पठान ने और फिल्म जवान ने हजार-हजार करोड़ की कमाई की है. फिल्म जवान की कमाई अभी भी जारी है और अभी और चलने भी वाली है. शाहरुख खान की फिल्म जवान ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कब से शुरु हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’? जान लें समय के साथ लेट होने का कारण

फिल्म जवान ने अभी तक कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 51)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 74.05 करोड़, चौथे दिन 80.5 करोड़, पांचवे दिन 30.5 करोड़, छठवें दिन 27.50 करोड़, सातवें दिन 23.02 करोड़, आठवें दिन 19.50 करोड़, 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन 30.91 करोड़, 11वें दिन 36.52 करोड़, 12वें दिन 16.75 करोड़, 13वें दिन 14.04 करोड़, 14वें दिन 12 करोड़, 15वें दिन 8.9 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 12 करोड़, 18वें दिन 15 करोड़, 19वें दिन 5.50 करोड़, 20वें दिन 5 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़, 22वें दिन 5.97 करोड़, 23वें दिन 5.13 करोड़, 24वें दिन 8.50 करोड़, 25वें दिन 8 करोड़, 26वें दिन 8.14 करोड़ और 27वें दिन 3 करोड़, 28वें दिन 1.86 करोड़, 29वें दिन 1.86 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़, 31वें दिन 2.05 करोड़, 32वें दिन 2.9 करोड़, 33वें दिन 1.39 करोड़,

यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 9: थलापति विजय की ‘लियो’ ने अभी तक कितनी कमाई की? जानें ताजा कलेक्शन

34वें दिन 1 करोड़, 35वें 79 लाख, 36वें दिन 77 लाख, 37वें दिन 5 करोड़, 38वें 1.80 करोड़, 39वें दिन 1.99 करोड़, 40वें दिन 1 करोड़, 41वें दिन 75 लाख, 42वें दिन 67 लाख, 43वें दिन 50 लाख, 44वें दिन 50 लाख, 45वें दिन 60 लाख, 46वें दिन 50 लाख, 47वें दिन 19 लाख, 48वें दिन 39 लाख, 49वें दिन 17 लाख, 50वें दिन 13 लाख और 51वें दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 51 दिनों में 639.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का अगला टारगेट वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ का है और भारत में 700 करोड़ का है लेकिन ये टारगेट पूरा होना बहुत मुश्किल है. फिल्म जवान ने रिकॉर्ड तो बनाया है और इसे तोड़ना फिलहाल मुश्किल भी है. बहुत से लोग फिल्म जवान के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा से जुड़ी 7 काम की बातें, जिसे करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!