Jawan Box Office Collection Day 3: फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ गई. फिल्म जवान ने दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली और अब 200 करोड़ के आस-पास आ चुकी है. फिल्म जवान ने थिएटर्स में धमाल मचाया हुआ है और फैंस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं. फिल्म जवान ने दो दिनों में 120 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया और अब तीसरे दिन की कमाई मिलाकर फिल्म 200 करोड़ के पास पहुंचने वाली है. फिल्म जवान ने तीन दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: The Nun 2 Box Office Collection Day 2: ‘द नन 2’ ने दो दिन में कितनी कमाई की? जानें इसका बॉक्स ऑफिस हाल

फिल्म जवान ने तीन दिनों में कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 3)

शाहरुख खान रोमांस क्रायटेरिया से हटकर अब एक्शन पैक्ड फिल्म जवान लेकर आए हैं. फिल्म जवान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की ओपनिंग की. अब फिल्म तीन दिनों में 200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है. एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने हिंदी में 65 करोड़ और तमिल+तेलुगू भाषाओं का कलेक्शन मिलाकर 75 करोड़ रुपये हुआ है. फिल्म जवान ने दूसरे दिन 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीन दिनों में 197.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म अब 200 करोड़ से मात्र 2.5 करोड़ दूर है.

कितना है फिल्म जवान का बजट? (Jawan Budget)

फिल्म जवान को Red Chilies Entertainment बैनर तले बनाया गया है जिसके मालिक शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान हैं. फिल्म जवान को 300 करोड़ रुपये में बनाया गया है और फिल्म ने सिर्फ भारत में 200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छा बिजनेस कर रही है और फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर पहले से सफल हो चुकी है. फिल्म जवान कुछ दिनों में अपना बजट निकाल लेगी और इस फिल्म के 600 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन करने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Jawan: फिल्म जवान किस-किस देश में बैन है? जान लें देशों के नाम व कारण