The Nun 2 Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड की फेमस फिल्म द नन 2 रिलीज हो चुकी है. फिल्म द नन 2 हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हुई. फिल्म द नन 2 एक हॉरर फिल्म है और ये साल 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है. फिल्म द नन 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले और दूसरे दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. फिल्म द नन (2018) ने काफी अच्छी कमाई की थी और अब इसके सामने शाहरुख खान की फिल्म जवान है लेकिन फिर भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. फिल्म द नन 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी की कमाई हुई है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jawan: फिल्म जवान किस-किस देश में बैन है? जान लें देशों के नाम व कारण

फिल्म द नन 2 ने दो दिनों में कितनी कमाई की? (The Nun 2 Box Office Collection Day 2)

साल 2018 में फिल्म द नन आई थी और उसकी कहानी जहां से खत्म होती है वहीं से फिल्म द नन 2 की कहानी शुरू होती है. 8 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म द नन 2 से पहले वाली में अंतर सिर्फ इतना है कि पहली वाली का निर्देशन कोरिन हार्डी ने किया था और इस बार इसे माइकल चाव्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म द नन 2 को सफल फ्रेंचाइजी बनाने के लिए निर्देशक ने पूरी कोशिश की है लेकिन आपको ये देखकर नहीं लगेगा कि आप किसी फ्रेंचाइजी की फिल्म देख रहे हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म द नन 2 ने पहले दिन 2.1 करोड़ और दूसरे दिन 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिनों में 4.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई बेहद कम हो रही है लेकिन आगे बढ़ेगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Jawan Movie Reviews: ‘जवान’ देखकर कंगना रनौत ने की शाहरुख खान की तारीफ, जानें बाकी सेलेब्स ने क्या कहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म द नन 2 की कहानी रोमानिया से शुरू होती है जहां पर साल 1960 की कुछ घटनाओं को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी के पहले भाग में मौरिस (Jonas Bloquet) के ऊपर राक्षसी ताकत नन वैलाक (Bonnie Aarons) कब्जा कर लेती है. मौरिस के जरिए वह मैकगफिक को खोजने के लिए लोगों को मारती है. इस मामले की जांच के लिए फ्रांस के एक बोर्डिंग स्कूल में सिस्टर आइरीन (Taissa Farmiga) के साथ सिस्टर डेबरा (Storm Ried) को भेजा जाता है. दोनों सेंट लुसी की आंखों के अवशेष की तलाशती हैं और उनके साथ क्या क्या होता है और क्या नन से लोगों को छुटकारा मिलता है. इन सबी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar को भी ‘India’ नाम से दिक्कत! बदल डाला फिल्म का नाम