Jawan Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान हजार करोड़ क्लब में कुछ दिनों में शामिल हो सकती है. फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड अभी तक 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है हालांकि भारत में फिलहाल 500 करोड़ के आंकड़े को ही पार किया है. फिल्म ने 430 करोड़ के पार हिंदी और बाकी तेलुगू+ तमिल भाषाओं का कलेक्शन है. फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर कंटीन्यू रूल कर रही है और फिलहाल ये एकलौती बड़ी फिल्म है जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म जवान ने 14 दिनों में कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Prabhas की फोटो लीक होने पर मेकर्स का बड़ा एक्शन, अब जेल जाना पड़ेगा

फिल्म जवान ने 14 दिनों में कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 14)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 74.05 करोड़, चौथे दिन 80.5 करोड़, पांचवे दिन 30.5 करोड़, छठवें दिन 27.50 करोड़, सातवें दिन 23.02 करोड़, आठवें दिन 19.50 करोड़, 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन 30.91 करोड़, 11वें दिन 36.52 करोड़, 12वें दिन 16.75 करोड़, 13वें दिन 14.04 करोड़ और 14वें दि 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 13 दिनों में 520.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ बताया गया था और अब फिल्म ने पांचवे दिन अपने बजट को निकाल लिया था. फिल्म ने तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में मिलाकर 13 दिनों में 500 करोड़ की कमाई भारत में पूरी की है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई और भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

Jawan Worldwide Collection Day 14

फिल्म जवान के प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें फिल्म जवान ने भारत में सिर्फ हिंदी भाषा में कितने की कमाई की है और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है इसका ब्यौरा दिया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘और इस तरह राजा ने बॉक्स ऑफिस पर रूल किया. नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म जवान देखें.’

View this post on Instagram

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent)

फिल्म के हिंदी वर्जन ने 13 दिनों में लगभग 445 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं तमिल और तेलुगू का मिलाकर 520 करोड़ को पार किया है. वहीं फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 907.54 करोड़ का आंकड़ा मात्र 13 दिनों में पार किया. फिल्म ने 14वें दिनों में कितनी कमाई की है इसका आंकड़ा फिलहाल जारी नहीं हुआ है. वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ने 15 दिनों में 1000 करोड़ के आस-पास की कमाई की होगी. फिल्म तीसरे वीकेंड को पार करने के साथ 1000 करोड़ को पार कर जाएगी और ये शाहरुख खान का नया रिकॉर्ड होगा. फिल्म पठान ने लगभग 50 दिनों में 1052 करोड़ की कमाई की थी और अब जवान कितने दिनों में करती है इसका इंतजार है.

यह भी पढ़ेंः Jawan के Box Office पर 10 बड़े रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नहीं होगा आसान