Jawan: शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान को काफी अच्छा कमाई कर रही है. जवान ने जहां देश में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 850 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. जवान की कमाई अभी थमते नहीं दिख रही है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी जवान को इस वक्त टक्कर देने वाली कोई फिल्म नजर नहीं आ रही है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. वहीं, 13 दिनों में Jawan ने बंपर कमाई कर डाली है.

जवान ने इन 13 दिनों में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं. जवान ने देश से विदेश तक अपने रिकॉर्ड बना रही है. जवान ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. वहीं, इसके बाद जवान की कमाई और भी आसमान छुने लगी. शाहरुख खान की जवान ने अपनी ही फिल्म पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा. वहीं, हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली गदर 2 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, कुछ रिकॉर्ड के मामले में गदर 2 के रिकॉर्ड से जवान चूक गई. चलिए आपको जवान की 10 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने किया Suicide, वजह कर रही है सभी को हैरान!

Jawan के 10 रिकॉर्ड

1- जवान ने पहले दिन ही सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म बनी.
2- जवान दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी.
3- जवान ने पहले संडे पर सबसे अधिक 80 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.
4- इसके साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया.
5- जवान ने 3 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर सबसे तेज 200 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बनी.
6- जवान के नाम सबसे तेज 300 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड भी है जो 4 दिन में पूरे किये थे.
7- देश समेत वर्ल्डवाइड भी सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी.
8- बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पैन इंडिया फिल्म जवान ही है.
9- जवान ने साउथ में भी डंका बजाया तमिल और तेलुगु में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म जवान बनी, जिसने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
10- जवान के नाम पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया. फिल्म ने 7 दिन में करीब 379 करोड़ की कमाई की.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड में किन सितारों ने किया गणपति का स्वागत? देखें सभी का खास अंदाज

जवान अभी और भी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. फिल्म अभी 13 दिन ही सिनेमाघरों में चली है. वहीं, वर्ल्डवाइड में रिकॉर्ड टूटने वाला है. शाहरुख खान की जवान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म साबित हुई है.