Sam Bahadur IMDB Rating: 1 दिसंबर 2023, दिन शुक्रवार को Box Office India पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. इसमें से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) और दूसरी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर (Sam Bahadur) है. लेकिन हम यहां बात विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर की करेंगे. ये फिल्म पूर्व आर्मी ऑफिसर सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की बायोपिक है जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने किया है और इस फिल्म को कितनी रेटिंग और रिव्यू मिले हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Animal IMDB Rating: कैसी है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’? जानें फिल्म को कितनी रेटिंग मिली

फिल्म सैम बहादुर को कितनी रेटिंग मिली? (Sam Bahadur IMDB Rating)

अगर आपने मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की पिछली फिल्में देखी हैं तो आपको फिल्म सैम बहादुर देखने का मन करेगा. अगर आपको देशभक्ति फिल्में पसंद है या देशभक्ति फिल्मों में विक्की कौशल पसंद हैं तो भी आप फिल्म सैम बहादुर जरूर देखेंगे. अगर आपको भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध के बारे में सबकुछ जानना है तो भी आप ये फिल्म देख सकते हैं. लेकिन फिल्म देखने से पहले आपको इसकी रेटिंग बताना जरूरी है. फिल्म सैम बहादुर को 10 में से 8 रेटिंग मिली है और इसके चर्चे लोग ऑनलाइन कर रहे हैं. फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल ने कुछ इस तरह निभाया है जिसे देखने के बाद आप एक बार और उनके फैन हो जाएंगे. फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है इसे जानने के लिए आपको इंतजार करना होगा.

क्या है फिल्म सैम बहादुर की कहानी? (Sam Bahadur Story in Hindi)

सैम हॉरमुसजी फेमजी जमशेदजी मानेकशॉ को उनकी टीम के लोग सैम बहादुर कहते थे. 1971 में हुआ भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने सेनाध्यक्ष के पद पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले किये. उनकी सक्रीय करियर में द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू हुआ था और चार दशकों तक पांच युद्धों को उन्होंने देखा. फील्ड मार्शल का पद धारण करने वाले सैम बहादुर पहले भारतीय आर्मी ऑफिसर थे. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया और इतिहास के पन्ने में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों से दर्ज है. फिल्म सैम बहादुर में उनकी उसी कहानी को दिखाया गया है और मेघना गुजलार ने फिल्म को बेहतरीन मोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर की Animal और विक्की कौशल की Sam Bahadur? जानें 5-5 कारण