Animal IMDB Rating: 1 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर (Sam Bahadur) और दूसरी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal). यहां बात रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की करेंगे जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और पहले दिन के लिए फिल्म के लगभग 2 लाख टिकट्स बिके हैं. इस फिल्म को रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म माना जा रहा है. इसे कितनी रेटिंग मिली और क्या रिव्यूज हैं चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर की Animal और विक्की कौशल की Sam Bahadur? जानें 5-5 कारण

कितनी है फिल्म एनिमल की रेटिंग? (Animal IMDB Rating)

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) साउथ सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक हैं. इन्होंने अर्जुन रेड्डी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई जिसका हिंदी वर्जन कबीर सिंह (Kabir Singh) थी और इसका निर्देशन भी संदीप रेड्डी ने ही किया था. फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का अभिनय जो आपने ट्रेलर में देखा है तो 5 प्रतिशत है पूरी फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.. फिल्म एनिमल को 10 में से 7 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. इसके चर्चे अभी ऑनलाइन हो रहे हैं और लोगों का अच्छा रिव्यू भी देखने को मिल रहा है. फिल्म एनिमल को फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने भी 5 में से 4 स्टार्स दिये हैं. तरन आदर्श ने बताया है कि फिल्म एनिमल रणबीर कपूर की बिगेस्ट ओपनर बनने वाली है. इसमें रणबीर कपूर का अभिनय उनकी पिछली कुछ बेहतरीन फिल्मों से और भी अच्छा है. इस फिल्म को देशभर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और पहले दिन का कलेक्शन क्या होगा इसपर सभी की नजर है.

क्या है फिल्म एनिमल की कहानी? (Animal Movie Story in Hindi)

भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के निर्माण में बनी फिल्म एनिमल में पिता और बेटे के ऐसे प्यार को दिखाया गया है जो भारत में आमतौर पर देखने को मिल जाता है. भारत में एक पिता कभी नहीं बता पाता कि वो अपने बेटे से कितना प्यार करता है. बेटी के लिए एक बार उनका प्यार देखने को मिल जाता है लेकिन बेटा अपने पिता के प्यार के लि तरस जाता है. ऐसा खासकर बिजनेसमैन के बच्चों के साथ होता है और यही फिल्म में दिखाया गया है. एक बच्चा जो अपने पापा के प्यार को पाने में जानवर जैसा बन जाता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बेटे और अनिल कपूर ने पिता का रोल किया है. इनके अलावा बॉबी देओल मेन विलेन और रश्मिका मंदाना मेन एक्ट्रेस है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं लिन लैशराम? जिनसे रणदीप हुडा ने शादी की