RARKPK Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली ये 7वीं फिल्म है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आए हैं. दोनों की जोड़ी इससे पहले फिल्म Gully Boy में देखने को मिली थी और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया था. फिल्म रॉकी और रानी ने अब तक कितना कमाया है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC ने पूरे किये 15 साल, कई सालों के बाद लौटेंगी ‘दयाबेन’, असित मोदी खबर पर लगाई मुहर

फिल्म रॉकी और रानी ने अब तक कितना कमाया? (RARKPK Box Office Collection Day 4)

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में आलिया और रणवीर की जोड़ी को दिखाया गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म रॉकी-रानी के पास अभी पूरे 14 दिन है और इन दिनों में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. 14 दिन इसलिए क्योंकि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘गदर 2’ और OMG 2 रिलीज होनी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन 11.10 करोड़ और दूसरे दिन 16.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे दिन 19.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया फिल्म ने चौथे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चार दिनों में 53.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें: Munshi Premchand Quotes in Hindi: मुंशी प्रेमचंद को उनकी जयंती पर करें याद, शेयर करें ये कोट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बजट 160 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म ने दो दिनों में 25 करोड़ कमाए हैं और ट्रे़ड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म पहले हफ्ते में 70-80 करोड़ रुपये कमा सकती है. फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी और अर्जुन बिजलानी ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन में बनी है जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया है.

करण जौहर के निर्देशन में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और ऐ दिल है मुश्किल जैसी बेहतरीन फिल्में बनी हैं. करण जौहर की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें: शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर सभी को भेजें ये 10 संदेश, जरा याद करें उनकी कुर्बानी