रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ में रावण की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार रात 82 साल की उम्र में निधन हो गया. गुजराती फिल्म स्टार और पूर्व सांसद 1991 में भाजपा के टिकट से साबरकांठा सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे. जैसे ही चौंकाने वाली खबर सामने आई, ‘रामायण’ में उनके सह-कलाकार रहे सुनील लहरी (लक्ष्मण), दीपिका चिखलिया (सीता), अरुण गोविल (राम) और अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया.

सुनील ने ट्विटर त्रिवेदी के चौंकाने वाले निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में लिखा, “बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं कुछ बोलने की शक्ति नहीं जुटा पा रहा हूं. मैंने अपने पिता समान, गाइड, शुभचिंतक और एक जेंटलमेन जैसी शख्सियत को खोया है.” 

82 वर्षीय दिग्गज अभिनेता काफी समय से ठीक नहीं थे और दिल का दौरा पड़ने और कई अंगों की विफलता के बाद उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह मुंबई में होगा. सिर्फ रामायण ही नहीं, अभिनेता ने विक्रम और बेताल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने हिंदी और गुजराती सहित 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें सामाजिक और पौराणिक विधाएं शामिल हैं. 

‘रामायण’ में उनके साथ काम करने वालों कलाकारों के साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

अभिनेता एक बार फिर तब सुर्खियों में आए जब देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने महाकाव्य शो का फिर से प्रसारण किया था. ‘सीता अपहरण’ का एपिसोड जब प्रसारित हुआ तो उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. हाथ जोड़कर शो को देखते हुए वह इमोशनल होते नजर आए थे.

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान टीवी पर रामायण शो का फिर से प्रसारण किया गया था, जिसने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं. इस दौरान, अरविंद त्रिवेदी के लंबे समय से बीमार रहने की वजह से कई बार उनकी मौत की अफवाह भी उड़ी थी. 

यह भी पढ़ेंः शरीर की कमजोरी को दूर करने के अपने डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

यह भी पढ़ेंः Star Fruit खाकर आप ने बचपन में चटखारे लगाएं होंगे, लेकिन क्या जानते हैं ये कितना है फायेदमंद