बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर की फिल्मों के चर्चे हमेशा ही रहते हैं, और इस बार वे फिल्म 83 के साथ आए हैं. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और इसके एक दिन पहले फिल्म का प्रीमियर रखा गया जिसमें सभी को फिल्म खूब पसंद आई है. हर ओर से फिल्म को लेकर अच्छी खबर आ रही है इस बात से रणवीर सिंह बहुत खुश हैं. हर तरफ रणवीर सिंह के एक्टिंग की तारीफ हो रही है और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. मगर अब एक्टर ने मां के हाथ में असली वर्ल्ड कप थमा दिया है और बोल रहे हैं कि हम जीत गए मां.

यह भी पढ़ें: किस्सा: बॉलीवुड में एक साथ आए थे दो अनिल कपूर, फिर एक को बदलना पड़ा था नाम, जानें क्यों?

रणवीर सिंह की मां ने पकड़ा असली 1983 वर्ल्ड कप

रणवीर सिंह ने अपनी मां अंजु भवनानी की वर्ल्ड कप के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणवीर की मां के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही है. रणवीर सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम जीत गए मम्मा, ये असली कप है.’

रणवीर सिंह की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में बहुत ही कमाल लग रहे हैं. उनके अभिनय को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रणवीर ने कपिल देव का स्टाइल, उनके बात करने का स्टाइल, चलने का स्टाइल बखूबी कॉपी किया है और यही सबको बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: फिल्म 83 देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- रणवीर सिंह कहीं नजर नहीं आया

बता दें, साल 1983 में जब कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड कप जीतकर दिया था तो देश के लिए गर्व की बात थी. अब यही गर्व का पल जब लोग थिएटर में देखेंगे तो अलग ही अनुभव लेकर बाहर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी और हार्डी सांधु भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Christmas 2021: घर पर ही कर रहे हैं डिनर प्लान, तो इन चीजों को शामिल करना ना भूलें