Animal Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) छाई हुई है. इसमें विक्की कौशल की फिल्म Sam Bahadur की कमाई पर काफी असर पड़ा है. फिल्म एनिमल के गाने, डायलॉग्स और एक-एक चीजें लोगों को पसंद आ रही हैं और ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा भी बन सकती है. फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई की और अब तक लागत से तीन गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म एनिमल ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 5: ‘एनिमल’ के धमाके में भी ‘सैम बहादुर’ की अच्छी पकड़, जानें कैसे

फिल्म एनिमल ने अभी तक कितनी कमाई की? (Animal Box Office Collection Day 6)

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल एक बेहतरीन फिल्म है. संदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक ऐसी वायलंट फिल्म बनाएंगे जो हर किसी को झकझोर देगी और लोग उसे पसंद भी करेंगे जिस वादे को उन्होंने पूरा किया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये फिल्म रणबीर कपूर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने दूसरे दिन 66.27 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तीसरे दिन 71.46 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने चौथे दिन 43.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवे दिन 37.42 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने छठवें दिन 8.97 फिल्म एनिमल ने 6 दिनों में 391.9 करोड़ की कमाई की है. फिल्म एनिमल ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के निर्माण में बनी फिल्म एनिमल में पिता और बेटे के ऐसे प्यार को दिखाया गया है जो भारत में आमतौर पर देखने को मिल जाता है. भारत में एक पिता कभी नहीं बता पाता कि वो अपने बेटे से कितना प्यार करता है. बेटी के लिए एक बार उनका प्यार देखने को मिल जाता है लेकिन बेटा अपने पिता के प्यार के लि तरस जाता है. ऐसा खासकर बिजनेसमैन के बच्चों के साथ होता है और यही फिल्म में दिखाया गया है. एक बच्चा जो अपने पापा के प्यार को पाने में जानवर जैसा बन जाता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बेटे और अनिल कपूर ने पिता का रोल किया है. इनके अलावा बॉबी देओल मेन विलेन और रश्मिका मंदाना मेन एक्ट्रेस है.

यह भी पढ़ें: 12th Fail OTT Release Date: कब और कहां देख सकते हैं ’12वीं फेल’? बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट