Animal Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस छाने को पूरी तैयार है. फिल्म ने पहले दिन ऐसी कमाई की है जो रणबीर कपूर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है. फिल्म एनिमल पहले दिन कितनी कमाई करेगी ये ट्रेड एनालिस्ट ने भविष्यवाणी कर दी थी. लेकिन ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा पहले दिन की कमाई कर चुकी है. 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म पहले दिन धमाल मचा गई है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म एनिमल ने पहले दिन कितने की कमाई की है?

यह भी पढ़ें: Animal IMDB Rating: कैसी है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’? जानें फिल्म को कितनी रेटिंग मिली

फिल्म एनिमल ने पहले दिन कितनी कमाई की? (Animal Box Office Collection Day 1)

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) साउथ सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक हैं. इन्होंने अर्जुन रेड्डी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई जिसका हिंदी वर्जन कबीर सिंह (Kabir Singh) थी और इसका निर्देशन भी संदीप रेड्डी ने ही किया था. फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का अभिनय जो आपने ट्रेलर में देखा है तो 5 प्रतिशत है पूरी फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.. फिल्म एनिमल को 10 में से 7 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये फिल्म रणबीर कपूर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने 15 करोड़ की कमाई की थी. रणबीर कपूर की परफोर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के निर्माण में बनी फिल्म एनिमल में पिता और बेटे के ऐसे प्यार को दिखाया गया है जो भारत में आमतौर पर देखने को मिल जाता है. भारत में एक पिता कभी नहीं बता पाता कि वो अपने बेटे से कितना प्यार करता है. बेटी के लिए एक बार उनका प्यार देखने को मिल जाता है लेकिन बेटा अपने पिता के प्यार के लि तरस जाता है. ऐसा खासकर बिजनेसमैन के बच्चों के साथ होता है और यही फिल्म में दिखाया गया है. एक बच्चा जो अपने पापा के प्यार को पाने में जानवर जैसा बन जाता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बेटे और अनिल कपूर ने पिता का रोल किया है. इनके अलावा बॉबी देओल मेन विलेन और रश्मिका मंदाना मेन एक्ट्रेस है.

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur IMDB Rating: कैसी है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’? जानें फिल्म को कितनी रेटिंग मिली