बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के पास काम की कोई कमी नहीं है. कम हाइट होने के बाद भी राजपाल यादव का टैलेंट कम नहीं है और वे काफी खुश रहते हैं. उनकी कॉमेडी से दूसरे भी खुश रहते हैं लेकिन राजपाल यादव को यहां तक आने में बहुत परेशानी हुई. राजपाल यादव आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं, इस खास मौके पर हम आपको उनकी कहानी, फैमिली और लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)

यह भी पढ़ें: कितना कमाते हैं भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav? जानें इनकी नेटवर्थ

राजपाल यादव की पत्नी

View this post on Instagram

A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी राधा उनसे 9 साल छोटी है लेकिन कद में उनसे लंबी हैं. साल 2002 में फिल्म द हीरो की शूटिंग के दौरान जब राजपाल यादव कनाडा गए थे तब उनकी मुलाकात राधा से हुई. यहां पर उनकी मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई और धीरे-धीरे वे दोस्त बन गए.

लगभग 10 दिनों बाद राजपाल भारत वापस आ गए लेकिन कुछ समय बाद राधा भी भारत आईं और शादी का प्रस्ताव रख दिया. अब वे एक-दूसरे के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं.

16 मार्च, 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में राजपाल यादव का जन्म हुआ था. उनकी स्कूलिंग इसी शहर से हुई और यहीं से वे थिएटर से जुड़ गए थे. साल 1992-94 में वे लखनऊ के भारतेंदु नाट्य एकेडमी में थिएटर की ट्रेनिंग करने गए थे और कोर्स पूरा करने के बाद दिल्ली के NSD चले गए. साल 1997 में फिल्मों में करियर बनाने के लिए वे मुंबई पहुंच गए. राजपाल ने दूरदर्सन के सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल से अभिनय से शुरुआत की. इसका सीक्वेल मुंगेरी लाल के हसीन सपने बना था जिसमें वे निगेटिव किरदार में थे और हिट हो गए. फिल्म प्यार तूने क्या किया में उनका निगेटिव किरदार था लेकिन धीरे-धीरे वे हास्य कलाकार बने.

View this post on Instagram

A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)

राजपाल यादव ने अपने करियर में हंगामा, रेस अगेंस्ट, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेराफेरी, मुझसे शादी करोगी, कूली नंबर-1 अगेन, जुड़वा-2 और ढोल जैसी फिल्मों में काम किया है. कॉमेडी के अलावा राजपाल ने लीड एक्टर के तौर पर भी फिल्में कीं जिसमें मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, रामा रामा क्या है ड्रामा, हेलो हम लल्लन बोल रहे है, कुश्ती, मिर्च, मैं मेरी पत्नी और वो जैसी फिल्में शामिल हैं. राजपाल यादव ने बॉलीवुड में 150 से ज्यादा फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें:Kharmas 2022: खरमास में भूलकर भी न करें ये बड़ी गलतियां, आर्थिक स्थिति होगी कमजोर