भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. 15 मार्च 1986 को बिहार के सीवान जिले में जन्में खेसारी लाल यादव ने बहुत गरीबी देखी है. खेसारी लाल अक्सर अपने इंटरव्यूज में अपने घर के हालातों के बारे में बताया है. आज भले ही एक अपियरेंस के खेसारी लाल मोटी फीस लेते हों लेकिन यहां तक आने में जो उन्होंने मेहनत की है वे सिर्फ वही जानते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहती थी कि सभी मेरे रोल से नफरत करें’, पल्लवी जोशी ने ऐसा क्यों कहा?

खेसारी लाल ने अक्सर बताया है कि उन्होंने बहुत गरीबी देखी है लेकिन इस दिन को लाने की उनकी जिद ने सबकुछ हासिल करवाया. खेसारी लाल आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और Khesari Lal Yadav Net Worth कितनी है चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files देखकर Kangana Ranaut ने दिया रिएक्शन, बोलीं- बॉलीवुड के पाप धुल गए

क्या है खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ?

खेसारी लाल यादव अपने गांव में दूध का काम करते थे और साइकिल पर दूध बेचने जाते थे. मगर कुछ बड़ा करने की लगन उन्हें दिल्ली ले आई और यहां वे गुजारा करने के लिए लिट्टी-चोखा बेचने लगे. इस दौरान खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी ने उनका बहुत साथ दिया. परिवार का पोषण करने के साथ ही वे इसमें से अपने एल्बम के लिए पैसा बचाते थे और उन्होंने ये कर भी दिखाया लेकिन उनके शुरुआती एल्बम फ्लॉप हो जाते थे.

View this post on Instagram

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

खेसारी लाल के पिता गांव में चने बेचते थे और वे अपने पिता के साथ दूध बेचकर खर्चा चलाते थे. खेसारी लाल ने बचपन में बहुत गरीबी झेली है. गांव में किसी शादी में वे लौंडा डांस भी करते थे और जब कुछ पैसे जमा कर लिये तभी दिल्ली गए थे. खेसारी लाल मुश्किल से 12वीं तक पढ़े और दिल्ली में एल्बम फ्लॉप होने पर उनका मनोबल टूट गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

हालांकि धीरे-धीरे खेसारी लाल की मेहनत रंग लाई और उन्हें भोजपुरी फिल्मों में गाने का मौका मिला. इसके बाद फिल्मों में वे एक्टिंग भी करने लगे और आज भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी लाल यादव एक फिल्म के 30 से 40 लाख रुपये चार्ज करते हैं, वहीं स्टेज शोज के लिए 10-15 लाख रुपये लेते हैं.

खेसारी लाल की नेट वर्थ 15 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है. खेसारी लाल ने साल 2006 में चंदा देवी के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे कीर्ति और ऋषभ यादव हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files बनाने में क्यों लगे 4 साल? विवेक अग्निहोत्री ने बताई वजह