Priyanka Chopra Net Worth in Rupees: बॉलीवुड की कुछ टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा ली हैं. वो ना सिर्फ अभिनय की दुनिया में सफल हैं बल्कि उनका दबदबा बिजनेस में भी बेहतरीन है. उनमें से एक एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी हैं जो इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. 18 जुलाई यानी आज प्रियंका अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वो काफी एनरजेटिक और खूबसूरत हैं. प्रियंका चोपड़ा अब एक बेटी की मां भी हैं और अपनी शादीशुदा जीवन में बहुत खुश हैं. प्रियंका चोपड़ा एक साल में कितना कमाती हैं, उनकी नेटवर्थ क्या है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 8 फिल्मों को देख दर्शक फूट-फूटकर रोए, Box Office पर भी की धांसू कमाई

प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ कितनी है? (Priyanka Chopra Net Worth in Rupees)

भारत में करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी प्रियंका विदेश में खूब पैसा कमा रही हैं. कमाई के मामले में एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस से भी काफी आगे हैं. निक जोनस की कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर (175 करोड़ रुपये) है. वहीं प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 28 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपये) है. प्रियंका के पास इंडिया के साथ लॉस एंजलिस में भी खुद का आलिशान घर है. प्रियंका के इस घर की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 144 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं पिछले साल न्यू यॉर्क में एक्ट्रेस ने सोना नाम का रेस्टोरेंट भी खोला था. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में सफल करियर बनाने के बाद हॉलीवुड में सफल करियर बना रही हैं. इसके अलावा वो सिंगिंग भी करती हैं. प्रियंका चोपड़ा 1 साल में 18-20 करोड़ रुपये कमाती हैं.

यह भी पढें: छा गई टॉम क्रूज की ‘Mission Impossible 7’, जानें बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कमाया?

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

कौन हैं प्रिंयका चोपड़ा? (Who is Priyanka Chopra)

18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा आर्मी में डॉक्टर थे और इस वजह से प्रियंका की स्कूलिंग, कॉलेज और परवरिश अलग-अलग शहरों में हुई है. प्रियंका के पिता का निधन कई साल पहले हुआ और उनकी मां मधु चोपड़ा मुंबई में रहती हैं. प्रियंका के एक भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी हैं जो नेवी से रिटायर्ड हैं. प्रियंका ने अमेरिकी मूल के सिंगर, एक्टर और कंपोजर निक जोनस के साथ शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी मालती मैरी जोनस चोपड़ा हैं. प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया है. प्रियंका को फिल्म दोस्ताना (2008) के बाद से देसी गर्ल कहा जाने लगा.

यह भी पढें: छा गई टॉम क्रूज की ‘Mission Impossible 7’, जानें बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कमाया?