8 Emotional Bollywood Movies: हर साल बॉलीवुड में अलग-अलग जोनर में हजारों फिल्में बनती हैं. कुछ फिल्मों को देखकर लोग हंसते हैं तो कुछ को देखकर इमोशनल होते हैं. वहीं कई ऐसी फिल्में होती हैं जिन्हें देखने के बाद लोग फूट-फूटकर रोते हैं. उन फिल्मों को देखने वाले लोग उन फिल्मों से खुद को रिलेट करने लगते हैं. ऐसी फिल्मों को अक्सर लोग किनारे कर देते हैं क्योंकि इतना रोना-धोना लोगों को पसंद नहीं आता है लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखकर लोग रोते हैं और वो बॉक्स ऑफिस पर भी हिट है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जो इमोशनल भी थीं और वो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रहीं.

यह भी पढें: छा गई टॉम क्रूज की ‘Mission Impossible 7’, जानें बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कमाया?

8 इमोशनल फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं (8 Emotional Bollywood Movies)

जो फिल्में दर्शकों के दिल को छू जाती हैं उनका सफल होना लगभग तय हो जाता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि उन्हें लोग बार-बार देखने जाते हैं. आज हम जो लिस्ट आपको बताएंगे वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुईं और लोगों के दिलों तक भी पहुंची.

देवदास (Devdas)

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य रोल में नजर आए. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वीर जारा (Veer Zaara)

साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की अनोखी लव स्टोरी को दिखाया गया. फिल्म में मनोज बाजपेयी और रानी मुखर्जी भी अहम किरदारों में नजर आईं. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 98 करोड़ का कलेक्शन किया था.

रॉकस्टार (Rockstar)

साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर और नरगिस फाकरी नजर आए. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था. फिल्म की एंडिंग काफी दर्दनाक होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

आशिकी 2 (Aashiqui 2)

साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. फिल्म की प्रेम कहानी बहुत इमोशनल थी और इसकी एंडिंग भी दर्दनाक रही. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)

साल 2016 में आई फिल्म सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राने और मावरा होकैने लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी बहुत टची थी और इसकी एंडिंग भी दर्दनाक होती है. फिल्म का निर्देशन राधिका राव ने किया है. रिपोर्ट्स के मुातबिक, 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 56 करोड़ का कलेक्शन किया था.

शेरशाह (Shershaah)

साल 2021 में आई फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी शेरशाह ब्लॉकबस्टर हुई थी. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी.

राम-लीला (Ram-Leela)

साल 2013 में आई फिल्म राम लीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किा था. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको रुला सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया था.

हमारी अधूरी कहानी (Humari Adhuri Kahani)

साल 2015 में आई फिल्म हमारी अधूरी कहानी में विद्या बालन और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी बहुत दर्दभरी थी और इसके गाने आज भी हिट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एलविश यादव? जो मचा रहे Bigg Boss OTT 2 में धमाल