Bro Box Office Collection Day 4: आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों पर साउथ की फिल्में बहुत भारी पड़ रही हैं. साउथ की सिंगल भाषा में रिलीज होने वाली फिल्में भी अच्छा कमाल कर जा रही हैं. उनमें से एक है फिल्म ब्रो जिसमें पवन कल्याण की धमाकेदार परफोर्मेंस देखने को मिली. फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है लेकिन इसने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पछाड़ दिया है. फिल्म ब्रो एक बेहतरीन सबजेक्ट पर फिल्म बनी है और इसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म ब्रो ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी कमाई की चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: RARKPK Box Office Collection Day 4: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 4 दिनों में कितना कमाया?

फिल्म ब्रो ने चार दिनों में कितने कमाए? (Bro Box Office Collection Day 4)

फिल्म ब्रो में पवन कल्याण लीड रोल में नजर आए हैं और उनके काम की हमेशा तारीफ होती है. फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की और दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ब्रो ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 13.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ब्रो ने चार दिनों में 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. खबर है कि फिल्म ब्रो का बजट (Bro Budget) 50 करोड़ ही है और फिल्म ने दो दिनों में अपनी लागत निकाल ली है. फिल्म करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से काफी आगे है और बजट निकालने के बाद ये फिल्म हिट हो तो ही गई है लेकिन इसकी कमाई अभी आगे और बढ़ने वाली है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा साई धरम तेज, केतिका शर्मा, प्रिया वारियर, रोहिनी और ब्रह्मानंद जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में पवन कल्याण का दमदार लुक देखकर फैंस काफी खुश हैं और इसके फाइट सीन ही फिल्म की जान बन गए हैं. ये फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी में है. फिल्म ब्रो को पवन कल्याण की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है और हो सकता है कि बॉलीवुड वाले इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना लें. फिलहाल इस फिल्म का आनंद सिनेमाघरों में दर्शक परिवार और दोस्तों के साथ जमकर ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC ने पूरे किये 15 साल, कई सालों के बाद लौटेंगी ‘दयाबेन’, असित मोदी खबर पर लगाई मुहर