बॉलीवुड में 90 के दशक में जो फिल्में बनती थीं वो कमाल की होती थीं. उनमें एक थी साल 1993 में आई फिल्म खलनायक जिसे सुभाष घई ने निर्देशितत किया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदारों में नजर आए थे. यूट्यूब पर इसी फिल्म का गाना ‘पालकी हो के सवार’ ट्रेंडिंग है और ये 27वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में अगर आपको ‘पालकी हो के सवार’ के हिंदी लिरिक्स (Paalkhi Mein Hoke Sawar Chali Re Lyrics in Hindi) चाहिए तो ये बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Feel Safe Song Lyrics In Hindi: गैरी संधू के ‘फील सेफ’ गाने के हिंदी लिरिक्स

बॉलीवुड धमाका पर 20 अगस्त को अपलोड हुए गाने ‘पालकी में हो के सवार चली रे’ को खबर लिखे जाने तक 211,460 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को अलका यागनिक ने गाया था और ये गाना फिल्म खलनायक (1993) में आई थी.इस गाने का म्यूजिक आनंद बख्शी ने दिया था.  

यह भी पढ़ें: Pyaari Teri Yaari Lyrics In Hindi: साज भट्ट के ‘प्यारी तेरी यारी’ गाने के हिंदी लिरिक्स

‘पालकी हो के सवार’ के हिंदी लिरिक्स

कोई रोक सके तो रोक ले, मैं नाचती छन छन छन छन छन..

पालकी में हो के सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे….

पालकी में हो के सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे….

कोई रोक सके तो रोक ले, मैं नाचती छन छन छन छन छन…

पालकी में हो के सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे….

मुश्किल से मैंने ये दिन निकाले, जल्दी से चल तू ओ गाड़ी वाले…

मन में लगी है ऐसी लगन ऐसी लगन हाए ऐसी लगन

होकर मै बड़ी बेकरार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे…

पालकी में हो के सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे….

हो जाऊंगी मैं जल जल के मिट्टी, मैंने पिया को लिख दी है चिट्ठी…

मैंने पिया को लिख दी है चिट्ठी, तू ना…तू ना आ मैं आ रही, ओ सजन, सजन सजन

कर कर के मैं इंतजार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे….

पालकी में हो के सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे….

ये सोना ये चांदी ये हीरे ये मोती….ओ सईयां बिना..सईयां बिना सबकुछ है नाम का

नाम का, नाम का…..नाम का…..नाम का……

ये मेरा जोवन, जोवन जोवन, ये मेरा जोवन किस काम का…

घूंघट में जले कब तक विरहन, विरहन, विरहन

मैं सिर से चुनरी उतार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे…..

कोई रोक सके तो रोक ले, मैं नाचती छन छन छन छन…

यह भी पढ़ें: Cuttputlli Saathiya Song Lyrics: कठपुतली फिल्म का गाना ‘साथिया’ के पूरे लिरिक्स