विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर‘ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. साउथ का ये सुपरस्टार इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने तो पहले ही काफी धूम मचा रखी है. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तेलुगु में तो जबरदस्त कलेक्शन किया पर हिन्दी में इसके लिए दर्शकों में कुछ खास एक्साइटमेंट नहीं दिखी. लाइगर का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने वालों ने सिनेमाघरों से ही सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show नए सीजन, नए कलाकार और नई थीम के साथ इस दिन देगा दस्तक

यूएस के फिल्म क्रिटिक वेंकी ने लाइग देखने के बाद कुछ ऐसा रिएक्शन दिया…. #Liger एक फिल्म जो अच्छी बन सकती थी पर उसे बेकार राइटिंग और फिल्म में जबरदस्ती ठूंसे गए दृश्यों ने बर्बाद कर दिया.

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद बेटी के लिए छलका आमिर अली का दर्द, बोले-मैं गलत हूं लेकिन..

विजय देवरकोंडा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बढ़िया है लेकिन उनका हकलाना अजीब लगा. हीरोइन का ट्रैक लाजवाब है. कुछ लम्हों के सिवा और कुछ कहने को नहीं.

यह भी पढ़ें: Pathaan में कैसा होगा जॉन अब्राहम का लुक? शाहरुख खान ने दिखाई धांसू झलक

— . (@TejuhoIicc2) August 25, 2022

पैन इंडिया फिल्म ‘लिगर’ में वर्ल्ड एक्स हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन के कैमियो के कारण भी चर्चा में है. इस फिल्म के लिए 5 म्यूजिक डायरेक्टर्स ने साथ मिलकर फिल्म का संगीत दिया है, जोकि तेलुगु इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी बात. अमूमन फिल्मों में ऐसा नहीं होता. इसके साथ ही सुनील कश्यप ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर किया है.