बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर प्रकाश झा इन दिनों मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान ही बजरंग दल के कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और तोड़फोड़ करने लगे. एक घंटे तक जाम की स्थिति बनाकर रखी और प्रकाश झा के ऊपर उन लोगों ने स्याही भी फेंकी, ये शूटिंग पुरानी जेल (अरेरा हिल्स) में चल रही थी कि तभी बजरंगदल ने इसे बंद करने को कहा, जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने तोड़फोड़ शुरू की.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: वरुण धवन, गोविंदा सहित इन सितारों ने बीवी संग शेयर की प्यारी तस्वीरें

आश्रम-3 की शूटिंग बजरंगदल ने क्यों रोकी?

मध्य प्रदेश: सभी उपद्रवियों को परिसर से खदेड़ दिया गया है और कोई भी घातक रूप से घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ के सेट पर हुए हमलों पर इरशाद वली, डीआईजी भोपाल जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी आगे की कार्रवाई होगी.

वहीं ANI के मुताबिक, बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले कहते हैं, ‘सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां शूटिंग करने की परमिशन दी है ना कि हिंदू समाज को अपमानित करके लिए दी है. हिंदू समजा बार-बार इनके कृत्यों से अपमानित होता है, यहां की भूमि का उपयोग हिंदु समाज को बदनाम करे के लिए हो रहा है. आश्रम के पहले सीजन में क्या दिखाया गया?’ इसपर प्रकाश झा ने कहा, ‘हम पिक्चर का नाम बदलेंगे, बजरंग दल का ये पूर्णतया सांकेतिक प्रदर्शन था.’

बता दें, प्रकाश झा ने आश्रम के दो सीजन बनाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और अब इसके तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. इस सीरीज में मुख्य रूप से बॉबी देओल हैं, उनके अलावा इसमें त्रिधा चौधरी, अदिति पोहंकर और अनुप्रिया गोइंका भी अहम किरदारों में हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर शाहरुख खान हुए वोकल के लिए लोकल, फैंस का मिल रहा खूब समर्थन