भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है. एआर रहमान को कनाडा की सरकार ने सम्मान दिया है. कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है. ये जानकारी ANI के मुताबिक सामने आई है, साथ ही एआर रहमान ने कनाडा की सरकार का आभार जताया है. रहमान ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसके जरिए आप देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की वाइफ के आगे फीकीं हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, देखें उनकी 5 बेस्ट फोटोज

एआर रहमान के नाम पर कनाडा की एक सड़क

एआर रहमान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मरखन और Mayor Frank Scarpitti की ओर से इस मान्यता के लिए सम्मानित और आभारी हूं. कनाडा की जनता का धन्यवाद.’

यह भी पढ़ें: IND beat PAK: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के जश्न का VIDEO वायरल, यहां देखें

इसके अलावा एआर रहमान ने एक लंबा पोस्ट भी आभार के तौर पर जारी किया है.साल 2013 में मरखम नाम की सड़क का नाम अल्लाह-रखा रहमान सेंट के नाम पर रखा गया था. अब इसी खबर की एक और सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान के नाम पर रखा गया है. एआर रहमान ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या का तीर जैसा छक्का, जो Pakistan के दिल में चुभता रहेगा

एआर रहमान ना सिर्फ भारत में पहचाने जाते हैं बल्कि जब से वे फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर ऑस्कर जीते हैं तब से पूरी दुनिया में उन्हें पहचान मिल गई है. एआर रहमान भारत के दिग्गज संगीतकार हैं जिनका सम्मान हर कोई करता है. इन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और भी कई भाषों के लिए म्यूजिक बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: ईशा अंबनी के पास कौन सी डिग्री है, 16 की उम्र में ही बन गई थीं करोड़पति

55 वर्षीय म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने दिल से, रोजा, बॉम्बे, 2.0, अतरंगी रे, जब तक हैन, तमाशा, मिमी, संजू, गुरू, किसना, अग्निपथ, हाईवे, रांझणा, युवा, रॉकस्टार, रंगीला, जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए ब्लॉकबस्टर संगीत बनाए हैं.