वीकेंड्स पर एंजॉए करने का सबसे बेस्ट तरीका होता है वेब सीरीज देखना. लेकिन कई लोग सभी तरह की वेब सीरीज देख चुके होते हैं और वह वीकेंड पर बोर हो जाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं MX Player पर मौजूद वेब सीरीज की, जो काफी अच्छी हैं और लोगों को खूब पसंद आईं. आपने आश्रम जैसी वेब सीरीज के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन यहां हम आपको बाकी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं. एक्शन, भरपूर ड्रामा और थ्रिलर इन सब चीजों से सजी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो इस लिस्ट को जरूर देखें. इन्हें आप कहीं और नहीं, बल्कि फ्री में MX Player पर देख सकते हैं.

आश्रम

बॉबी देओल स्टारर आश्रम वेब सीरीज के 2 पार्ट पहले रिलीज हो चुके हैं और अब यह तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज में इस बार ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली हैं. इसलिए यह काफी सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ें: फैमिली के साथ उठाएं इन 5 वेब सीरीज का मजा, लाइफ में भी आ जाएंगे कई बदलाव

मस्तराम

आप आश्रम के अलावा एमएक्स प्लेयर पर मस्तराम भी देख सकते हैं. यह कहानी है 80 के दशक के उस लेखक की, जिसका नाम मस्तराम है. 10 एपिसोड की यह सीरीज मस्तराम की जिंदगी के उतार-चढ़ाव की कहानी है और यह आपको खूब गुदगुदाती है.

यह भी पढ़ें: भारतीय परिवारों की खट्टी-मीठी कहानियां दिखाती हैं ये Web Series, जानें नाम

भौकाल

रोमांस से दूर एक्शन, थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो भौकाल पर क्लिक कर सकते हैं. मुजफ्फरनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज वाकई में तहलका मचा देती है. यह कहानी आपको गंगाजल की याद दिला देगी. जिसमें अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया था.

रक्तांचल

भौकाल के अलावा रक्तांचल भी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है जिसमें उत्तर प्रदेश के 80 के दशक के पूर्वांचल को दिखाया गया है. माना जाता है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है जिसमें क्रांति प्रकाश झा, प्रवीणा भागवत, शशि चतुर्वेदी ने अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें: Airtel का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 149 रुपये में 15 OTT प्लेटफॉर्म का मजा

रूहानियत

अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं तो अध्यात्म देखकर अपना समय गुजार सकते हैं. प्रीशा और सेवर की कहानी जिसमें प्यार भी है और झगड़ा भी. इस सीरीज में अर्जुन बिजलानी ने मेन लीड का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी से लेकर जितेंद्र कुमार तक, जानें OTT के सितारों की फीस