कोरोना महामारी की वजह से देशभर के सभी सिनेमाघर बंद हो गए थे जिसके बाद से लोग मनोरंजन की के लिए ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का रुख करने लगे. बेहतरीन अभिनय और शानदार कहानियों के दम पर कई ऐसी वेब सीरीज (Web Series) हैं जो लोगों को बहुत पसंद आई. लोगों ने उन पर खूब प्यार बरसाया. वहीं, कुछ ऐसी जबरदस्त वेब सीरीज भी बनी जिन्हें देखने पर भारतीय परिवार की खट्टी-मीठी और दिलचस्प कहानियों को जीने का अवसर मिला. देसी परिवारों की कहानियों को पर्दे पर उतारती ये सभी सीरीज लोगों को खूब पसंद आई. चलिए इन दिल को छू लेने वाली वेब सीरीज के बारे में आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: इन Apps पर फ्री में देख सकते हैं Movies, Web Series और TV Shows, अभी करें डाउनलोड

पंचायत

नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार की कॉमेडी ड्रामा सीरीज हर किसी को पसंद आ रही है. ये सीरीज एक ऐसे लड़के की कहानी बताती है जो पंचायत (Panchayat) कार्यालय में सेक्रेटरी की नौकरी करता है, जिस नौकरी को वह सिर्फ टाइमपास के उद्देश्य से करने आया था, उसके जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है कि फिर वह नौकरी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंचायत 2 हाल ही में रिलीज हुई है. आप इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं.

होम

ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहे इस शो में एक ऐसे परिवार और उनके पड़ोसियों की कहानी दिखाई गई है जो स्थानीय प्रशासन की तरफ से अपना घर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. इस शो में कई ऐसे पल आते हैं जब परिवार का कोई एक सदस्य हालात के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो जाता है लेकिन दूसरा व्यक्ति उसे सहारा देकर संभाल लेता है. इस शो में अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, अमोल पराशर, परीक्षित साहनी जैसे दमदार अभिनेता देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Aashram 3 के बाद ‘राजनीति’ का सीक्वल होगा प्रकाश झा का अगला टारगेट?

गुल्लक

सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को देखते समय आपको खूब हंसी आएगी. इसके अलावा आपको अपना बचपन और उनसे जुड़ी यादों को जीने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. इस सीरीज में मिडिल क्लास परिवार में होने वाली छोटी-छोटी बातों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है.

व्हॉट द फोक्स

इस शो में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जो अपने-अपने ससुराल वालों के बीच एडजस्ट होने की कोशिश करते हैं. इस शो के तीनों सीजन बहुत ही जबरदस्त हैं. आप इन्हें यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अमेजन प्राइम की ये हैं 5 सबसे जबरदस्त वेब सीरीज, हर किसी के हैं लाखों फैंस

द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली

इस सीरीज को देखते समय आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आपके घर की ही कहानी चल रही हो. इसको देखते समय आपको महसूस होगा कि हर किसी के परिवार में ऐसी ही उलझनें और मुश्किलें आती रहती हैं. ऑल्ट बालाजी के इस शो में केके मेनन, बरुण सोबती, ईशा चोपड़ा, स्वरूप संपत और श्रीस्वरा जैसे शानदार कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के अलावा इन 5 फिल्मों में दिखा नीना गुप्ता का देहाती अंदाज