लॉकडाउन के बाद से बहुत से लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर मुड़े और इसमें ही फिल्मों या वेब सीरीज का आनंद लेने लगे. बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अब लोग वेब सीरीज को देखना लोग पसंद करते हैं और ओटीटी पर अलग-अलग जगह इंट्रेस्टिंग सीरीज लगातार आ रही हैं. मगर बहुत से लोगों का कहना है कि यहां अश्लीलता फैली हुई है लेकिन सच ये है कि हर उम्र के लोगों के लिए यहां सबकुछ है. चाहे वो बच्चों के लिए किड्स वेब सीरीज हो या फिर बड़ों के लिए अलग. फैमिली के साथ बैठकर अगर आप कुछ वेब सीरीज एन्जॉय करना चाहते हैं तो इसमें भी बहुत कुछ है.

यह भी पढ़ें: हर्ष लिंबाचिया ने क्यों मांगा भारती सिंह से तलाक? हैरान करने वाली है वजह

फैमिली के साथ उठाएं इन 5 वेब सीरीज का मजा

गुल्लक (Gullak)

सोनी लिव पर दिखाए जाने वाले सीरीज गुल्लक में एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है. इसमें माता-पिता और दो बेटों की कहानी है और इसके तीनों सीजन काफी अच्छे हैं और आपको ये जरूर पसंद आएंगे.

पंचायत (Panchayat)

View this post on Instagram

A post shared by TVF | The Viral Fever (@theviralfever)

अगर आपने गांव की लाइफ नहीं जी है या नहीं जानते कि गांव में क्या होता है तो पंचायत के दोनों सीजन आपको जरूर देखने चाहिए. इसमें एक्टर जितेंद्र कुमार की शानदार एक्टिंग और नीना गुप्ता का भोलापन आप सभी का दिल जीत सकते हैं. इसके दोनों सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम करता है.

होम (Home)

ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज होम एक भावनात्मक रोलक कोस्टर की सवारी है. जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं, जिसमें परिवार के कई खूबसूरत पलों को दिखाया गया है जो अकेले रहकर आप मिस करते होंगे. परिवार में क्या-क्या समस्याएं आती हैं ये भी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: हर्ष लिंबाचिया ने क्यों मांगा भारती सिंह से तलाक? हैरान करने वाली है वजह

ये मेरी फैमिली (Ye Meri Family)

नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और टीवीएफ प्ले पर मौजूद ये मेरी फैमिली आपके दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाती है. 90 के दशक के किड्स के ऐसे पलों को इसमें दिखाया गया है जो आपको जरूर पसंद आएगा. ये सीरीज गर्मी की छुट्टियों के ईर्द-गिर्द घूमती है और अगर आप 90 के दशक के हैं तो ये आपके दिल को जरूर छुएगी.

चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Humare)

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम करने वाली सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे खूब फनी है. मगर इसमें बहुत कुछ सीखने को भी है जिसे आपको परिवार के साथ ही देखना चाहिए. इसमें इंदौर के रहने वाले रोनी भैया की कहानी को दिखाया गया है जो दूसरों की मदद करने के चक्कर में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: धाकड़ पहली नहीं, कई फिल्म मेकर्स के पैसे डुबा चुकी हैं कंगना रनौत