Neha Kakkar Family: इंसान की किस्मत कब और कैसे चमकती है ये सिर्फ उस इंसान की मेहनत और लगन ही बता सकती है. अगर इंसान चाह रख ले तो कोई भी रुकावटें उन्हें मंजिल तक जाने से नहीं रोक सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ था नेहा कक्कड़ के साथ जो ऋषिकेश से मुंबई सिंगर बनने की चाहत लेकर आईं. इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट के तौर पर लाइन लगाकर परफॉर्मेंस भी दी लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. नेहा ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत से वो मुकाम हासिल किया जिसके बाद वो इंडियन आइडल की जज बनकर पहुंच गईं. इसमें उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया. चलिए आपको बताते हैं नेहा कक्कड़ के परिवार में कौन-कौन है?

यह भी पढ़ें: कौन हैं सागरिका भट्टाचार्य? जिनकी कहानी पर बनी है फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway

नेहा कक्कड़ के परिवार में कौन-कौन है?

6 जून, 1988 को ऋषिकेश में जन्मीं नेहा कक्कड़ एक साधारण परिवार से हैं. इनके पिता ऋषिकेश कक्कड़ और मां नीति कक्कड़ हैं. बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. 4 साल की उम्र से ही नेहा ने गाना शुरू कर दिया था. वो अपने बड़े भाई टोनी कक्कड़ और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण में गाती थीं. शुरुआती दिनों में तीनों भाई-बहन को बहुत संघर्ष करना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

साल 2006 में नेहा ने इंडियन आइडल-2 में कंटेस्टेंट के तौर पर परफॉर्म किया था लेकिन शुरुआती एपिसोड्स में ही नेहा को एलिमिनेट हो गई थीं. साल 2008 में नेहा का डेब्यू मीट ब्रदर्स ने अपने एल्बम नेहा द रॉकस्टार से कराया. इसके कई गाने आए और हिट हुए. इसके बाद नेहा को एक के बाद एक चांस मिलता गया. आज नेहा बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगर हैं जिनके गाने लगभग हर फिल्म में होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

साल 2020 में नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ शादी की. उन्होंने लव मैरिज की थी जिसके लिए पहले नेहा तैयार नहीं थीं क्योंकि रोहनप्रीत उनसे उम्र में छोटे हैं लेकिन रोहनप्रीत की जिद थी कि वो नेहा से ही शादी करेंगे. बाद में दोनों के परिवार ने समहती जताई और उनकी शादी हो गई. नेहा आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और फिल्मी करियर भी शानदार चल रहा है.