Selfiee Opening Day Collection: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का इंतजार काफी समय से हो रहा था. फाइनली 24 फरवरी को फिल्म रिलीज कर दी गई है. फिल्म सेल्फी की एडवांस बुकिंग में 8200 टिकट्स बिकी थीं और मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फैन फॉलोविंग अलग-अलग है तो उम्मीद जताई गई कि फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन करेगी. मगर यहां उम्मीद से थोड़ा विपरित होता नजर आ रहा है. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
फिल्म ‘सेल्फी’ ने पहले दिन कितने कमाए? (Selfiee Opening Day Collection)
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म के 24 फरवरी, 2023 के शाम 4.30 तक की अपडेट ट्वीट की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सेल्फी ने नेशनल चेन में पहले हफ्ते शुक्रवार का स्टेटस साढ़े 4 बजे तक का है. पीवीआर में 28 लाख, आईनॉक्स में 22 लाख, सिनेपोलिस में 13 लाख यानी फिल्म सेल्फी ने पहले दिन शाम साढ़े 4 बजे तक 63 लाख का कलेक्शन किया है. पूरे दिन का कलेक्शन आना बाकी है जिसकी अपडेट हम आपको जल्द ही देंगे.
‘SELFIEE’ AT NATIONAL CHAINS – *WEEK 1* – FRIDAY STATUS… Update: 4.30 pm.
⭐️ #PVR: 28 lacs
⭐️ #INOX: 22 lacs
⭐️ #Cinepolis: 13 lacs
⭐️ Total: ₹ 63 lacs#SelfieeNett BOC. pic.twitter.com/zDnnztAezx
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2023
फिल्म सेल्फी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि पहले दिन 1 से 3 करोड़ का कारोबार कर सकती है. अगर पूरे दिन का कलेक्शन सामने आएगा तो सही आंकड़ा पता चल जाएगा. फिल्म की एडवांस बुकिंग में 8,200 टिकट्स बिकी थीं. फिल्म को लेकर फैंस में उत्सुकता तो थी लेकिन अभी तक के आंकड़े को देखकर लगता है कि फिल्म मुश्किल से 1 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन कर पाएगी. वहीं अगर फिल्म के IMDB रेटिंग की बात करें तो अभी तक इसे 10 में से 7.4 रेटिंग मिली है, हालांकि इसका भी फाइनल रेटिंग 24 घंटे बाद ही सामने आएगी.
फिल्म सेल्फी में कौन-कौन है? (Selfiee Cast)
राज मेहता के निर्दशन में बनी फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में हैं. वहीं फिल्म में डायना पेंटी, नुसरत भरूचा, मृणाल ठाकुर, राहुल देव, अदा शर्मा, टिस्का चोपड़ा, शशांक अरोड़ा, अभिमन्यु सिंह, मेघना मलिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सेल्फी का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म को सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है
यह भी पढ़ें: Selfie IMDb Rating: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी कैसी है, जानें इससे जुड़ी बातें