प्रशंसकों के बीच ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) के नाम से मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने लड़कियों के चरित्र पर फिर से आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनके हालिया बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना का विवादित बयान (Mukesh Khanna controversial statement)

मुकेश खन्ना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं, वो लड़की लड़की नहीं है. वो धंधा कर रही है. क्योंकि इस तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी. अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है. वो उसका धंधा है. आप उसमें भागीदार मत बनिए. इसलिए कहता हूं ऐसी लड़कियों से बचो.”

बता दें कि मुकेश खन्ना यूट्यूब पर Bheeshm International नाम का एक चैनल चलाते हैं. उनके इस चैनल पर करीब 1.15M सब्सक्राइबर्स भी हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि लोगों को कैसी लड़कियों से बचकर रहना चाहिए. मुकेश खन्ना ने इस वीडियो में कहा कि सोशल मीडिया पर रैकट चल रहा है जहां लड़कियों की प्रोफाइल से मैसेज आता है फिर वो आपको लुभाकर ब्लैकमेल करती हैं.

यह भी पढ़ें: पहले भी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं आमिर और अक्षय, तब ऐसा हुआ था फिल्मों का हाल

उन्होंने 1984 में प्रसिद्ध हिंदी धारावाहिक कैप्टन बैरी से अभिनय की शुरुआत की. वह 1990 में शो के खत्म होने तक उसके साथ थे. हालांकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म रूही 1981 में की थी लेकिन इससे उन्हें ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली. वह महाभारत में सबसे मजबूत और सबसे प्रसिद्ध किरदार भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के बाद सुर्खियों में आए. उन्हें महाभारत से एक अलग पहचान मिली.

इसके बाद, उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से उन्होंने कई अन्य टेलीविजन श्रृंखलाओं में मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. चंद्रकांता नामक टेलीविजन शो में उनके उच्च प्रदर्शन ने उन्हें टेलीविजन उद्योग के सबसे योग्य सितारों में से एक बना दिया. 1997 में शक्तिमान का किरदार निभाने के बाद वह बच्चों के चहेते बन गए. उनके करियर के इस चरण के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थी. शक्तिमान यकीनन उस समय भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली श्रृंखला में से एक थी. साथ ही, शक्तिमान पहला भारतीय सुपरहीरो था.

यह भी पढ़ें: KRK को मिला आमिर खान का खास न्यौता, ट्वीट कर एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

टेलीविजन के अलावा, मुकेश खन्ना ने सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में अभिनेता के पिता की भूमिका निभाई है. वह बहुत कम फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने हेरा फेरी, बरसात, तहलका, राजा और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं और भीष्म इंटरनेशनल नाम से अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाते हैं. वे 1988 से भाजपा की ओर से राजनीति से भी जुड़े हुए हैं.