तेलुगु एक्टर महेश बाबू की मां इंदिरा देवी (Mahesh Babu mother Indira Devi) का बुधवार (28 सितंबर) को निधन हो गया. वह 70 साल की थीं. एक रिपोर्ट के अनुसार, महेश बाबू की मां बीमारी के चलते हैदराबाद के एक अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थीं. उन्होंने बुधवार सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली. इंदिरा देवी दिग्गज एक्टर कृष्णा की पत्नी थीं. वह अपने पति व तेलुगु स्टार कृष्णा, बेटे महेश बाबू और तीन बेटियों को छोड़कर अंतिम सफर पर चली गईं. इससे पहले महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 5 बेस्ट फिल्में नहीं देखीं तो आप उनके फैन नहीं

महेश बाबू के परिवार के एक बयान के अनुसार, इंदिरा देवी का अंतिम संस्कार महा प्रस्थानम में होगा. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पद्मालय स्टूडियो में रखा जाएगा. 

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, “अनुभवी एक्टर कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां श्रीमती घट्टामनेनी इंदिरा देवी का कुछ समय पहले निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से बीमारी से थीं. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह नौ बजे प्रशंसकों के दर्शन के लिए पद्मालय स्टूडियो में रखा जाएगा और बाद में महाप्रस्थानम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.” 

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन होंगे Brahmastra 2 का हिस्सा? जानें एक्टर ने क्या जवाब दिया

महेश बाबू ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट इसी साल मई में किया था. उन्होंने मां इंदिरा, अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और अपने बच्चों – गौतम घट्टामनेनी और सितारा घट्टामनेनी की तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने लिखा था, “मेरी अम्मा को. मेरी जीवनरेखा की मां को. और दुनिया की सभी माताओं को…मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपका प्यार अपूरणीय है. हमेशा सम्मान!”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Host List: सलमान खान से पहले ये सेलेब्स कर चुके हैं बिग बॉस होस्ट

पिछले साल महेश बाबू ने मां इंदिरा के जन्मदिन पर उनका हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे अम्मा… हर दिन आपको पाने के लिए आभारी हूं.”

महेश बाबू की मां के निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. मेगास्टार महेश बाबू के फैंस के लिए भी ये काफी दुखदायी है. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर के दुख को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.