हिंदू धर्म में हल षष्ठी पर्व (Hal Chhath 2023) का विशेष महत्व है. हर साल भाद्रपद मास की षष्ठी को हल षष्ठी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार यह व्रत 5 सितंबर को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था. इस त्योहार को विभिन्न राज्यों में हलछथ और ललही छठ (Hal Chhath 2023) के नाम से भी जानते हैं. आपको बता दें कि इस दिन महिलाएं अपने बेटे की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए यह व्रत धारण करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से पुत्र के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कि हल षष्ठी व्रत के दिन किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: 5 महीने शनि की उल्टी चाल 6 राशियों को करेगी परेशान, कुछ को मिलेगा शुभ फल

हलछठ के दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए –

1- हलछठ के दिन बलराम जी के शस्त्र हल की पूजा की जाती है. इसलिए मान्यता के अनुसार, इस दिन हल से व्रती लोगों को हल से जुती हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है.

2- इस दिन महिलाएं तालाब में उगे हुए फलों या चावलों का सेवन कर के व्रत धारण करती हैं.

3- इसके साथ ही हलछठ के दिन व्रत में गाय के दूध या दूध से बनी हुइ कोई भी चीज का सेवन नहीं किया जाता
बल्कि भैंस के दूध और उसके दूध से तैयार की गए घी का प्रयोग करना शुभ मानते हैं.

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Month 2023 Niyam: भाद्रपद माह में इन 2 चीजों का उपयोग है वर्जित, इस महीने करें इन नियमों का पालन

4- हल षष्ठी का दिन बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में इस दिन घर में लहसुन प्याज जैसी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

5- हल छठ के दिन भूलकर भी हमें मांस का सेवन नहीं करना चाहिए और घर के किसी सदस्य को भी मांस का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है और उसके जीवन में अपार कष्टों का आगमन होने लगता है..

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)