Bigg Boss Host List: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर अपने अगले सीजन के साथ लौट रहा है. बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) 1 अक्टूबर से शुरू होगा. इस सीजन को भी हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे. उनका खास अंदाज हर किसी को पसंद आता है. बिग बॉस घर-घर का पसंदीदा शो बन गया है और सलमान खान की होस्टिंग तो बहुत से लोगों को खूब पसंद है. मगर क्या आप जानते हैं कि इनसे पहले भी कुछ लोग बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं?

यह भी पढ़ें: Big Boss 16 में नजर आएंगी कायनात अरोड़ा? जानें पूरी सच्चाई

बिग बॉस को होस्ट कर चुके हैं ये सेलेब्स

अरशद वारसी

भारत में बिग बॉस सीजन 1 का पहला एपिसोड 3 नवंबर 2006 को ऑनएयर हुआ था. 87 एपिसोड वाले इस शो के होस्ट एक्टर अरशद वारसी थे. इस सीजन के विनर मशहूर एक्टर राहुल रॉय थे.

शिल्पा शेट्टी

बिग बॉस सीजन 2 को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी द्वारा होस्ट किया गया था. इस सीजन के विनर थे आशुतोष कौशिक थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: कौन है इस सीजन का सबसे महंगा कंटेंस्टेंट? जानें किसे मिलती है ज्यादा फीस

अमिताभ बच्चन

बिग बॉस का 85 एपिसोड वाला यह सीजन 3 अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर विंदु दारा सिंह थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14 विनर रुबीना दिलैक अब करेंगी बॉलीवुड में एंट्री, जानें डिटेल्स

संजय दत्त

बिग बॉस सीजन 5 को सलमान खान के साथ संजय दत्त के द्वारा होस्ट किया गया था. इस सीजन की विनर जूही परमार थीं . 

फराह खान

बिग बॉस सीजन 8 सलमान खान होस्ट कर रहे थे, मगर केस की सुनवाई की चलते इस सीजन के आखिरी के 29 एपिसोड हल्ला बोल नाम से ऑनएयर किये गए. जिसकी होस्टिंग फराह खान के द्वारा  की गयी थी. इस सीजन के विनर गौतम गुलाटी थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Finale में राखी सावंत ने 14 लाख लेकर हुई बाहर, अली गोनी भी विजेता की रेस से बाहर

सलमान खान

बिग बॉस सीजन 4 ( 99 एपिसोड्स ) को सुपरस्टार सलमान खान के द्वारा होस्ट किया गया था. इस सीजन की विनर थीं श्वेता तिवारी. सलमान खान साल 2010 के बाद से हर सीजन को होस्ट किए हैं. हालांकि जब जब किसी दूसरे काम से उपस्थित नहीं हुए तो उनके दोस्तों ने इसे संभाला. बिग बॉस 16 में भी सलमान खान का ही जलवा रहेगा.