Mera Mulk Mera Desh Song Lyrics in Hindi: 15 अगस्त 2022 यानी सोमवार के दिन देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independenceday 2022) मनाया जाएगा. इस बात को तो सभी लोग जानते हैं कि लाखों बलिदानों और कई दशकों की लंबी लड़ाई के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर सबसे पहले झंडारोहण करते है. लोग बहुत धूम-धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. अधिकतर लोग इस दिन देशभक्ति गीत को सुनना अधिक पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Ae Watan Lyrics in Hindi: आलिया भट्ट की के गाने ‘ऐ वतन’ के हिंदी लिरिक्स

इस खास मौके पर लोग ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ (Mera Mulk Mera Desh) सॉन्ग को बहुत सुनते हैं. इस सॉन्ग को कुमार शानू और आदित्य नारायण ने गाया है और गीत को जावेद अख्तर ने लिखा है संगीत अनु मलिक ने दिया है. यहां हम आपको बताएंगे कि ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Aisa Des Hai Mera Lyrics in Hindi: शाहरुख खान के गाने ‘ऐसा देश है मेरा’ के पूरे हिंदी लिरिक्स

Mera Mulk Mera Desh Song Lyircs in Hindi-

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन

शांति का उन्नति का प्यार का चमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन

शांति का उन्नति का प्यार का चमन

इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन ऐ वतन ए वतन

जानेमन जानेमन जानेमन

ऐ वतन ऐ वतन ए वतन

जानेमन जानेमन जानेमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन

शांति का उन्नति का प्यार का चमन

इसकी मिटटी से बने तेरे मेरे ये बदन

इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन

इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन

जीने का चलन

इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन ऐ वतन ए वतन

जानेमन जानेमन जानेमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन

शांति का उन्नति का प्यार का चमन

अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे

कोना कोना अपने देश का सजायेंगे

जश्न होगा जिन्दगी का होंगे सब मगन

होंगे सब मगन

इस के वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन ऐ वतन ए वतन

जानेमन जानेमन जानेमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन

शांति का उन्नति का प्यार का चमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन

शांति का उन्नति का प्यार का चमन

इस के वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन ऐ वतन ए वतन

जानेमन जानेमन जानेमन

ऐ वतन ऐ वतन ए वतन

जानेमन जानेमन जानेमन..