भारत इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है और इसे भारत सरकार ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर प्रोग्राम होंगे और लोग देशभक्ति गीत खूब सर्च करेंगे. अब अगर देशभक्ति गानों की बात हो और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म राजी (Raazi) का गाना ऐ वतन का नाम ना आए तो सब अधूरा है. अगर आपको आलिया भट्ट की के गाने ‘ऐ वतन’ के हिंदी लिरिक्स (Ae Watan Lyrics in Hindi) तो ये बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi: ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

15 जुलाई 2018 को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस गाने को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. फिल्म का ये गाना सुनिधी चौहान ने गाया है और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है. गाने के बोल गुलजार और अल्लामा इकबाल ने लिखे हैं. 

यह भी पढ़ें: Sandese Aate Hai Lyrics in Hindi: ‘संदेशे आते हैं’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

‘ऐ वतन’ के हिंदी लिरिक्स

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू, मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू,

ऐ वतन वतन मेरे वतन, ऐ वतन वतन मेरे वतन…

तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से

पहुंचू मैं जहां मेरी बुनियाद रहे तू..

ऐ वतन वतन मेरे वतन, ऐ वतन वतन मेरे वतन

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं, कुर्बान मेरी जान तुझपे साद रहे तू..

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू, मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू,

ऐ वतन वतन मेरे वतन, ऐ वतन वतन मेरे वतन…

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी,

जिंदगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी..

जिंदगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी..

ऐ वतन वतन मेरे वतन, ऐ वतन वतन मेरे वतन…

ऐ वतन वतन मेरे वतन, ऐ वतन वतन मेरे वतन…

यह भी पढ़ें: Jana Gana Mana lyrics in Hindi: भारतीय राष्ट्रगान के बोल और इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स