Mera Rang De Basanti Chola Song Lyrics in Hindi: 15 अगस्त 2022 यानी सोमवार के दिन देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2022) मनाया जाएगा. इस बात को तो सभी लोग जानते हैं कि लाखों बलिदानों और कई दशकों की लंबी लड़ाई के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर सबसे पहले झंडारोहण करते है. लोग बहुत धूम-धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. अधिकतर लोग इस दिन देशभक्ति गीत को सुनना अधिक पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Jana Gana Mana lyrics in Hindi: भारतीय राष्ट्रगान के बोल और इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

इस खास मौके पर लोग ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सॉन्ग को बहुत सुनते हैं. इस सॉन्ग को सोनू निगम और मनमोहन वारिस ने गाया है.समीर ने सॉन्ग के लिरिक्स लिखे है और संगीत ए आर रहमान ने दिया है. यहां हम आपको बताएंगे कि ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Summer High Song Lyrics in Hindi: एपी ढिल्लों के ‘समर हाई’ गाने के हिंदी लिरिक्स

 ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स.

मेरा रंग दे..

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..

रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

निकले हैं वीर जिया ले

यूँ अपना सीना ताने

हंस-हंस के जान लुटाने

आज़ाद सवेरा लाने

मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने

तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने

मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने

तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने

आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला

मेरा रंग दे…

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..

रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

दिन आज तो बड़ा सुहाना

मौसम भी बड़ा सुनहरा

हम सर पे बाँध के आये

बलिदानों का ये सेहरा

बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है

ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है

महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका

किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका

निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला

मेरा रंग दे…

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..

रंग दे बसंती चोला माये रंग दे..