आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हल्की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. पहले के दो दिनों में फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कमाई की. लेकिन तीसरे दिन कमाई के मामले में फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. 

यह भी पढ़ें: Yeh Desh Hai Veer jawano Ka Song Lyrics: ‘ये देश है वीर जवानों का’ गाने के हिंदी लिरिक्स

तीसरे दिन लाल सिंह चड्ढा ने कमाए कितने?

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बिजनेस में शनिवार को 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने शनिवार को करीब 8.50 करोड़ की कमाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म ने तीन दिन में करीब 27.50  करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. लेकिन फिल्म के बजट को देखें तो शायद ये जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म पठान को बॉयकॉट करने की मांग, #BoycottPathan कर रहा है ट्रेंड

पहले दिन आमिर की फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के दूसरे दिन के बिजनेस में गिरावट देखने को मिली थी. लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन 6.50 से 7 करोड़ की कमाई की थी. 

आमिर खान के कुछ पुराने बयानों के कारण देश की जनता भड़की है. फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध चल रहा है और बहुत से लोग ये फिल्म नहीं देखना चाहते हैं. साथ ही दूसरों को भी फिल्म देखने से मना किया जा रहा है, हालांकि कुछ लोग इस फिल्म के समर्थन में भी हैं. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है और ये डिस्क्लेमर फिल्म की शुरुआत में बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Maa Tujhe Salaam Song Lyrics: ‘मां तुझे सलाम’ देशभक्ति गीत के हिंदी लिरिक्स

जानकारी के लिए बता दें, 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर और मोना सिंह मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और आमिर खान के प्रोडक्शन में फिल्म का निर्माण हुआ है.