बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को बॉयकॉट करने के बाद अब ट्विटर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान को बॉयकॉट करने की बात की जा रही है. ट्विटर पर #BoycottPathan ट्रेंड हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, जारी हुआ ‘पठान’ का फर्स्ट लुक

शाहरुख की पठान को बॉयकॉट करने की बात

जी हां, आपने सही सुना. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान को भी बॉयकॉट (Boycott Pathan) करने का ट्रेंड शुरू हो गया  है. ऐसे में शाहरुख खान की कमबैक फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: Pathan के रफ एंड टफ लुक के बाद क्लीन शेव में आए शाहरुख खान, फैंस हुए फिदा

देखें यूजर्स कैसे कर रहे हैं रिएक्ट

एक यूजर ने बॉयकॉट पठान को ट्वीट करते हुए लिखा- नेक्स्ट मिशन..बॉयकॉट पठान.

दूसरा यूजर लिखता है कि मिशन शुरु, #BoycottPathan.

यह भी पढ़ें: मिल गया रवीना टंडन की सीक्रेट टाइट का राज, जिससे वे दिखती हैं इतनी यंग

जानें कब रिलीज होने वाली है पठान

बता दें, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म Dunki भी दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. 2018 के बाद से शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और उनके फैंस उनकी फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार करते हैं.