बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर देशभर में जो विरोध प्रदर्शन चल रहा है उसके बाद भी कई लोगों का समर्थन फिल्म को मिला है. फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है और मेकर्स लगातार लोगों से फिल्म का बहिष्कार ना करने की गुजारिश चल रही है. इसी बीच फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है.

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha देखने के बाद KRK ने ‘पठान’ को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी!

‘लाल सिंह चड्ढा’ के दूसरे दिन का कलेक्शन

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने हमेशा की तरह इस फिल्म के कलेक्शन की डिटेल ट्वीट की है. उनके ट्वीट के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा दूसरे दिन और गिर गई. राष्ट्रीय चेन में गिरावट… बड़े पैमाने पर जेब में भारी गिरावट… एक घटना हो रही है और फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन काफी खतरनाक है. शनिवार से सोमवार तक के कलेक्शन के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं. फिल्म ने गुरुवार को 11.70 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 7.26 करोड़ रुपये यानी फिल्म ने कुल 18.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन हिंदी वर्जन का ही है.’

यह भी पढ़ें: आमिर खान से काम मांगने पर ये क्या बोल गए ‘तारे जमीन पर’ फेम दर्शील सफारी?

आमिर खान के कुछ पुराने बयानों के कारण देश की जनता भड़की है. फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध चल रहा है और बहुत से लोग ये फिल्म नहीं देखना चाहते हैं. साथ ही दूसरों को भी फिल्म देखने से मना किया जा रहा है, हालांकि कुछ लोग इस फिल्म के समर्थन में भी हैं. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है और ये डिस्क्लेमर फिल्म की शुरुआत में बताया गया है.

यह भी पढ़ें: किस हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है लाल सिंह चड्ढा?

जानकारी के लिए बता दें, 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर और मोना सिंह मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और आमिर खान के प्रोडक्शन में फिल्म का निर्माण हुआ है.