साल 2007 में आमिर खान ने निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया था. उस फिल्म का नाम तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) है जो सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में आमिर खान ने ना सिर्फ निर्देशक की कमान संभाली थी बल्कि प्रोडक्शन और लीड एक्टर का रोल भी निभाया. फिल्म में तारे जमीन पर में आमिर खान के अलावा एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी था जो लीड रोल में नजर आया था. फिल्म तारे जमीन पर में इशान अवस्थी का किरदार दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने निभाया था. मगर दर्शील को अब आमिर खान से काम मांगने में शर्म आती है लेकिन ऐसा क्यों है चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: पहले हफ्ते में कौन से दो खिलाड़ी बने ज्ञानदार और धनदार? जानें

दर्शील सफारी ने आमिर खान के लिए क्या कहा?

फिल्म तारे जमीन पर में नजर आने के दौरान दर्शील चौथी कक्षा में पढ़ते थे. वे अब बॉलीवुड में जल्द ही किसी फिल्म से डेब्यू कर सकते हैं लेकिन बीच में उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के लिए गैप लिया था. एक इंटरव्यू में जब दर्शील से पूछा गया कि वे आमिर खान से एक ब्रेक मांग सकते हैं लेकिन वे ऐसा क्यों नहीं करते हैं. ऐसे में दर्शील सफारी ने सटीक जवाब दिया.

इंडिया टुडे के मुताबिक, गर्शील कहते हैं कि ‘मुझे उनसे काम मांगने में शर्म सी आती है, अजीब लगता है. मुझे लगता है कि आप जो काम करते हैं उसे आपको खुद से कमाना चाहिए. इसलिए मैं काम मांगकर शॉर्टकट नहीं लेना चाहता बल्कि अपनी मेहनत पर नाम कमाना चाहता हूं.’

दर्शील आगे कहते हैं कि फिल्म तारे जमीन पर में काम करना मेरे पैरेंट्स का फैसला था और शूटिंग के दौरान मैंने सिर्फ एन्जॉय किया. मगर मेरी असल परीक्षा अब शुरू होगी जिसे मुझे पास करना ही है.’ दर्शील कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आए और खबर है कि वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे, घर पर लहराया तिरंगा

खबर ये भी है कि उनके साथ श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी नजर आएंगी. फिलहाल बता दें, दर्शील ने बाल कलाकार के रूप में तारे जमीन पर, बम बम बोले और मिडनाइट्स चिल्ड्रेन नाम की फिल्में की हैं.