सूचना और प्रसारण मंत्री के पद पर रहते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 52वें संस्करण के लिए नियम और पोस्टर जारी किए थे. यह फेस्टिवल इस साल 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा.

भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि IFFI का 52वां संस्करण जनवरी 2021 में 51वें संस्करण की सफलता को देखते हुए हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा.

इस महोत्सव का आयोजन फिल्म समारोह निदेशालय (DFF) गोवा सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जा रहा है.

IFFI को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (FIAPF) की मान्यता प्राप्त है. हर साल, ये फेस्टिवल कुछ बेहतरीन सिनेमाई कार्यों का जश्न मनाता है और भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का एक गुलदस्ता प्रदर्शित करता है.

यह भी पढ़ेंः यूसुफ खान ने पिटाई के डर से अपना नाम दिलीप कुमार रखा था, जानें पूरी कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण के प्रतिस्पर्धी खंड में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों के लिए आमंत्रण 31 अगस्त, 2021 तक खुला रहेगा.

भारतीय सिनेमा के उस्ताद सत्यजीत रे की जन्मशती के अवसर पर, फिल्म समारोह निदेशालय IFFI में एक विशेष रेट्रोस्पेक्टिव के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.

साथ ही, आत्मकथा की विरासत की मान्यता में, “सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा” इस वर्ष से शुरू किया गया है, जो इस वर्ष से शुरू होने वाले हर साल IFFI में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिलीप कुमार: बॉलीवुड के असली ‘किंग खान’

ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं पाक में भी बहे दिलीप कुमार के लिए आंसू, इस तरह याद किए गए ‘ट्रेजेडी किंग’

ये भी पढ़ें: देवदास से लेकर कर्मा तक: महानायक दिलीप कुमार की 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्में