जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) एक मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने असम, बांग्ला और बॉलीवुड हिंदी गाने गाए हैं. जुबिन गर्ग के बहुमुखी व्यक्तित्व वाले लोगों में से एक हैं. क्योंकि, उनकी पकड़ सिंगर, एक्टिंग, डायरेक्टिंग और कंपोजिंग सभी में है. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में शानदार गानों को आवाज दी है. जिसमें गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘या अली’ काफी मशहूर है. हालांकि, उन्होंने 1992 में अनामिका एल्बम जारी करके एक गायक के रूप में प्रोफेसन की शुरुआत की थी. उन्होंने असमिया, हिंदी और बंगाली फिल्मों के लिए कई गानों का निर्देशन भी किया है. चलिए हम आपकों उनकी फैमली और उनके पत्नी और बच्चों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः सिंगर Zubeen Garg अस्पताल में भर्ती, पहले भी हुआ था हादसा

जुबिन गर्ग के माता-पिता

जुबिन गर्ग का जन्म मीडिल क्लास फैमली में हुआ था. उनके माता पिता ने जन्म के बाद उनका नाम जुबिन बोरठाकुर रखा था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया. जुबिन के पिता का नाम मोहिनी मोहन बोरठाकुर था. जबकि मां का नाम इली बोरठाकुर था. जुबिन अपने माता-पिता को अपनी प्रेरणा मानते हैं, क्योंकि, उनके पिता एक मशहूर कवि और गीतकार थे. वहीं, उनकी माता भी एक सिंगर और एक्ट्रेस थीं.

यह भी पढ़ेंः नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी कौन थीं? पति की दूसरी शादी होते ही देहांत हो गया था

जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग

जुबिन गर्ग की पत्नी का नाम गरिमा सैकिया गर्ग है. इन दोनों ने साल 2002 में शादी की थी. हालांकि, उन दोनों की कोई संतान है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, गरिमा एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर भी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)

यह भी पढ़ेंः कौन हैं राहुल खन्ना? जान्हवी कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था जिक्र

जुबिन गर्ग की उम्र