Himesh Reshammiya Net Worth: बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया इंडस्ट्री के ऐसे सिंगर्स में से एक हैं जो गाना कंपोज भी करते हैं, एक्टिंग भी करते हैं और गाने गाते भी हैं. हिमेश रेशमिया ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक कंपोजर के तौर पर की थी लेकिन मजबूरी में उन्होंने गाना गाया और उसमें भी उन्हें सफलता मिली. आज हिमेश रेशमिया 50 साल के हो चुके हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी फिटनेस देखने लायक है. हिमेश ने कई सारे सिंगिंग रिएलिटी शोज जज भी किये हैं और आज उनकी संपत्ति करोड़ों में है. तो चलिए आपको बताते हैं कि हिमेश रेशमिया की कुल संपत्ति कितनी है और उन्होंने गाना मजबूरी में क्यों शुरू किया?

यह भी पढ़ें: ‘माता-पिता’ के प्यार और त्याग की कहानी दर्शाती हैं ये 10 फिल्में, एक बार जरूर देखें

कितनी संपत्ति के मालिक हैं हिमेश रेशमिया? (Himesh Reshammiya Net Worth)

23 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्में हिमेश रेशमिया गुजराती परिवार से ही बिलॉन्ग करते हैं. उनके पिता विपिन रेशमिया भी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर रहे हैं जो गुजराती फिल्मों के लिए गाने बनाते थे. फिलहाल विपिन रेशमिया अपने काम से काफी समय पहले विराम ले चुके हैं. हिमेश रेशमिया ने साल 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने म्यूजिक कंपोज किया था और फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. हिमेश को पहला ब्रेक सलमान खान ने ही दिया था जिसके बाद वो उनका बहुत सम्मान करने लगे. हिमेश रेशमिया ने 800 से ज्यादा गाने गाए हैं और 120 से ज्यादा गानों का कंपोजिशन किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के पास 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 75 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई में उनका शानदार फ्लैट है और उनका अपना स्टूडियो भी है. साथ ही उनके पास कई कारों के कलेक्शन हैं जो काफी लग्जरी भी हैं. हिमेश अपनी वाइफ सोनिया के साथ एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं. हिमेश रेशमिया की कमाई के साधन गायकी, म्यूजिक बनाना, रिएलिटी शोज में जज और सोशल मीडिया के जरिए है.

हिमेश रेशमिया का मजबूरी में गाया गाना कैसे बना सुपरहिट? (Himesh Reshammiya Success Story)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब हिमेश रेशमिया ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनका ध्यान सिर्फ म्यूजिक कंपोजिशन में ही रहता था. हिमेश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म आशिक बनाया आपने (2006) के टाइटल ट्रैक के लिए सिंगर का स्टूडियो में इंतजार हो रहा था तो किसी वजह से वो वहां पहुंच नहीं पाया. तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने हिमेश को गाने के लिए फोर्स किया लेकिन हिमेश ने साफ कह दिया था कि वो गाने गाते नहीं हैं लेकिन सारी तैयारी हो चुकी थी. उस सिंगर ने लास्ट मोमेंट पर मना कर दिया था और तुरंत कोई सिंगर नहीं मिलता इसलिए हिमेश ने वो गाना गाया. ‘आशिक बनाया आपने’ गाना सुपरहिट हुआ था और उसके बाद कई फिल्मों में डिमांड आने लगी कि हमेश गाएं. हिमेश ने बाद में कई म्यूजिक एल्बम्स लॉन्च किये जिसमें वो खुद कंपोजर और गायक रहे हैं जो सुपरहिट रहे.

यह भी पढ़ें: ‘What Jhumka’ सुपरहिट है, साथ ही वायरल हुआ इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का झुमका लुक, देखें तस्वीरें