10 Movies must Watch on Parents Day: हर साल 23 जुलाई को पैरेंट्स डे मनाया जाता है. माता-पिता एक बच्चे के लिए बहुत अहमियत रखते हैं और उनका बच्चों के जीवन में बहुत गहरा प्रभाव भी पड़ता है. पैरेंट्स डे पर सिर्फ सेल्फी लेकर माता-पिता की तस्वीरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए बल्कि उनका हर कहना मानना चाहिए और उन्हें खास एहमियत देना चाहिए. बॉलीवुड में माता-पिता के प्यार और त्याग पर कई फिल्में बनी हैं लेकिन ज्यादातर फिल्मों को देखकर आपके आंसू आ जाएंगे. यहां आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘What Jhumka’ सुपरहिट है, साथ ही वायरल हुआ इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का झुमका लुक, देखें तस्वीरें

माता-पिता पर आधारित हैं ये 10 फिल्में (10 Movies must Watch on Parents Day)

गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena)

साल 2020 में एयरफोर्स ऑफिसर गुंजन सक्सेना के ऊपर बायोपिक बनी थी. फिल्म में गुंजन सक्सेना का रोल जाह्नवी कपूर ने निभाया था और फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था क्योंकि इसमें एक पिता समाज के खिलाफ जाकर अपनी बेटी को ऊंचाईयों पर उड़ने में मदद करता है.

थप्पड़ (Thappad)

साल 2020 में आई फिल्म थप्पड़ घरेलू हिंसा के खिलाफ एक्शन को दिखाया गया है. फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में थीं और उनके पिता का रोल कुमुध मिश्रा ने निभाया. इसमें दिखाया गया कि कैसे एक पिता अपनी बेटी के साथ हर मुश्किल में चट्टान की तरह खड़ा रहता है.

बागबां (Baghban)

साल 2003 में आई फिल्म बागबां में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी एक ऐसे माता-पिता बने थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन बच्चों के प्रति समर्पित कर दिया. बाद में जब बच्चे बड़े होते हैं तो वो माता-पिता के साथ जो व्यवहार करते हैं वो फिल्म में दिखाया गया.

मॉम (Mom)

साल 2017 में आई फिल्म मॉम में दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं. इसमें दिखाया गया कि एक मां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकती है. एक मां अपनी बेटी का साथ देते देते क्या-क्या सहती है.

सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)

साल 2017 में आई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में दिखाया गया कि मुस्लिम परिवार की बेटी को सुपरस्टार बनने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक मां अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी दावं पर लगा देती है.

पा (Paa)

साल 2009 में आई फिल्म पा में अमिताभ बच्चन ने ऑरो का रोल निभाया था जिसे प्रागेरिया नाम की बीमारी होती है. ऑरो के माता-पिता (अभिषेक बच्चन और विद्या बालन) अलग हो चुके होते हैं लेकिन बच्चे की देख-रेख के लिए जब साथ होते हैं तो एक हो जाते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक माता-पिता के लिए उनका बच्चा कैसा भी हो या किसी भी हाल में हो हमेशा उनके लिए राजकुमार या राजकुमारी ही होते हैं.

पीकू (Piku)

साल 2015 में आई फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के बीच पिता-बेटी का ऐसा अनोखा रिश्ता दिखाया गया है जिसे देखकर आप इमोशनल हो सकते हैं. फिल्म पीकू में दिखाया गया है कि एक बेटी अपने पिता के लिए और एक पिता अपनी बेटी के लिए क्या-क्या कर सकते हैं.

द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink)

साल 2019 में आई फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सुरेश सरफ लीड रोल में नजर आए. फिल्म में दिखाया गया कि एक माता-पिता को अपने बच्चों की सेहत और उज्जवल भविष्य के लिए ना चाहते हुए भी अलग रहना पड़ता है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या कुर्बानी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date: कब और कहां रिलीज होगी जरा हटके जरा बचके? जानें पूरी डिटेल्स