हिंदी सिनेमा के दिग्गज और मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने बयानों की वजह से ख़बरों में रहते हैं. सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान भी मिल चुका है. अपने अभिनय और अपने किरदार से हर किसी का दिल जीतने वाले नसीरुद्दीन शाह का 20 July को जन्मदिन (Happy Birthday Naseeruddin Shah) है. इसलिए आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें जानेंगे.

यह भी पढ़ें: Netflix पर बंद होने वाली हैं ये 5 Bollywood Films, अभी देखकर काम खत्म करें

Naseeruddin Shah ने दो शादियां की थी

अपने अभिनय से लोगों के दिलों में उतर जाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दो शादियां की थीं. आज आपको उनकी पहली पत्नी के बारे में बताते हैं. नसीर ने 19 साल की उम्र में खुद से 16 साल बड़ी मनारा सीकरी से शादी की थी. नसीरुद्दीन की पहली शादी सुरेखा की सौतेली बहन मनारा सीकरी से हुई थी. मनारा को प्रवीण मुराद के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: केसरिया गाने पर ट्रोल हुए रणबीर कपूर, मीम्स को बताया लाइफ का हिस्सा

ऐसी रही थी पहली शादी

जब ये बात नसीर के घर में ये बात पता चली तो वे आग बबूला हो गए. मनारा उम्र में बड़ी ही नहीं बल्कि शादीशुदा और एक बच्चे की मां थीं. किसी ने इस शादी के लिए हामी नहीं भरी. लेकिन नसीर पर मनारा का प्यार सिर चढ़कर बोल रहा था. उन्होंने किसी की ने सुनी और अपने घरवालों से बगावत करके शादी कर ली. शादी के एक साल बाद दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम हीबा शाह है. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जानी? ‘बड़ा पछताओगे’ जैसे कई सुपरहिट गाने लिखे हैं

पहली पत्नी का देहांत

उन्होंने मनारा से तलाक ले लिया और फिर रत्ना से शादी कर ली. रत्ना से शादी के कुछ समय बाद ही नसीरुद्दीन की पहली पत्नी का देहांत हो गया.